Thursday, 11 December 2025

आजमगढ़ जीयनपुर गैंगेस्टर एक्ट में वांछित कुख्यात स्नेचिंग गिरोह के 4 सदस्य धराए, गैंग लीडर पूनम भी शामिल भीड़-भाड़ वाले बाजारों-मेलों में चेन, कान की बाली और पर्स स्नेचिंग करता था गिरोह

आजमगढ़ जीयनपुर गैंगेस्टर एक्ट में वांछित कुख्यात स्नेचिंग गिरोह के 4 सदस्य धराए, गैंग लीडर पूनम भी शामिल


भीड़-भाड़ वाले बाजारों-मेलों में चेन, कान की बाली और पर्स स्नेचिंग करता था गिरोह



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले की थाना जीयनपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम (गैंगेस्टर एक्ट) में वांछित एक संगठित स्नेचिंग गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में गैंग लीडर राज उर्फ सवारिया की पत्नी पूनम भी शामिल है। पुलिस के अनुसार यह गिरोह मुख्य रूप से साप्ताहिक हाट-बाजारों, मेलों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सक्रिय था। गिरोह में पुरुष और महिला सदस्य दोनों शामिल थे। ये लोग पहले धक्का-मुक्की कर पीड़ित को असावधान करते थे और कुछ ही सेकंड में चेन, हार, कान की बाली या पर्स छीनकर दूसरे सदस्य को पास कर देते थे। इसके बाद सभी अलग-अलग दिशाओं में भाग निकलते थे। गिरोह के सरगना राज उर्फ सवारिया की अगुवाई में यह गिरोह लंबे समय से क्षेत्र में आतंक फैलाए हुए था।


आज सुबह मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम गडेरी पट्टी में स्थित सुरेश राम के घर पर दबिश दी। वहां से चारों अभियुक्तों – सुरेश राम (52), संतोष वर्मा उर्फ तोसू (32), पूनम (29, पत्नी राज उर्फ सवारिया) और राधा (47) को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी के खिलाफ जीयनपुर थाने में मुकदमा अपराध संख्या 507/2025 गैंगेस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज था, जिसकी गैंग चार्ट जिलाधिकारी द्वारा पहले ही अनुमोदित की जा चुकी थी। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों का लंबा आपराधिक इतिहास है। इन पर चोरी, घरफोड़ी, डकैती और बिजली चोरी सहित कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि गैंग लीडर राज उर्फ सवारिया अभी भी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही हैं।

 

No comments:

Post a Comment