Sunday 21 January 2024

आजमगढ़ मार्टीनगंज बीडीओ व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने किया करोड़ों का गबन डीएम द्वारा की गई जांच में आरोप पाए गए सही कार्रवाई के लिए भेजी गई आख्या


 आजमगढ़ मार्टीनगंज बीडीओ व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने किया करोड़ों का गबन


डीएम द्वारा की गई जांच में आरोप पाए गए सही


कार्रवाई के लिए भेजी गई आख्या



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मार्टीनगंज ब्लाक में बीडीओ व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने मिलकर विकास कार्य के नाम पर सात करोड़ से अधिक का गबन किया है। लोकायुक्त से शिकायत होने के बाद डीएम ने जांच के लिए तीन अधिकारियों की कमेटी बनाई थी। टीम आरोप सही पाया। कार्रवाई के लिए आख्या भेज दी गई है।


बताया गया की खिजिरपुर गांव निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य सर्वेश कुमार ने मार्टीनगंज ब्लाक प्रमुख यशवंत शर्मा, तत्कालिक बीडीओ राम बिलास राम के विरूद्ध सरकारी धन के गबन का आरोप लगाते हुए लोकायुक्त को 20 सितंबर 2023 को शिकायती पत्र भेजा था। लोकायुक्त ने डीएम से जांच कर आख्या मांगी थी।


 जिलाधिकारी ने एडीएम प्रशासन, अधीक्षण अभियंता आजमगढ़ वित्त, लोक निर्माण विभाग व कोषाधिकारी की जांच समिति बनाई थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत सुरहन, नगर पंचायत मार्टीनगंज में 22 जुलाई 2022 को सम्मिलित हो गया। इसके बाद भी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सौरभ सिंह बीनू के साथ मिलकर चार करोड़ 38 लाख 83 हजार 371 रुपये का फर्जी भुगतान करा लिया था। इसके साथ ही बिनू कांस्ट्रक्सन के खाता में एक करोड़ 85 लाख 41 हजार 279 रुपये व रायल ट्रेडर्स के खाता में एक करोड़ 86 लाख 67 हजार 504 रुपये का फर्जी भुगतान कराया गया था। इसके साथ ही कई मजदूरों के खाता में 30 लाख रुपये का भुगतान करा लिया गया था। इसके साथ ही निकासीपुर में पिच रोड से अमित सिंह के घर तक बिना इंटर लॉकिंग के निर्माण कराए ही एक लाख 10 हजार 474 रुपये का भुगतान करा लिया था। जांच टीम के स्थलीय निरीक्षण में आरोप सही पाए गए।

No comments:

Post a Comment