बस्ती होटल की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस छापेमारी में 6 हिरासत में
दिखावे के लिए होटल में दरवाजे पर लगा था ताला, पहुंची पुलिस तो मच गया हड़कंप
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र में एक होटल की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। मंगलवार शाम को मुखबिर की सूचना पर हर्रैया पुलिस ने महूघाट बाजार में स्थित एक मकान में चल रहे होटल पर अचानक छापेमारी की। इस दौरान वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके से तीन युवकों और तीन युवतियों को हिरासत में लिया है।
हर्रैया के SHO तहसीलदार सिंह के नेतृत्व में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की टीम ने यह कार्रवाई की। सूत्रों के अनुसार, इस मकान में दिखावे के लिए होटल चलाया जा रहा था, लेकिन वास्तव में यहां अवैध गतिविधियां संचालित हो रही थीं। होटल के कमरों के दरवाजे अक्सर ताले से बंद रहते थे और खास लोगों के आने पर ही खोले जाते थे। पुलिस ने हिरासत में लिए गए छह संदिग्धों से थाने में पूछताछ शुरू कर दी है।
महूघाट बाजार में इस मकान में संदिग्ध गतिविधियों की चर्चा काफी समय से थी। मंगलवार को मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापा मारा। मौके पर कुछ भगोने और अन्य सामान रखे थे, जो होटल का दिखावा करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे। सूत्रों का कहना है कि यह मकान किराए पर लिया गया था और यहां एक सुनियोजित नेटवर्क के तहत अवैध धंधा चल रहा था।
सीओ हर्रैया संजय सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर छापेमारी की गई है और पूछताछ के जरिए मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। इस नेटवर्क से जुड़े लोगों और मकान को किराए पर लेने वाले की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment