आजमगढ़ अतरौलिया बेटे ने धारदार हथियार से की माँ की हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र के अचली गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के निवासी प्रणव कुमार ने अपनी मां विजयकांत पांडे (55 वर्ष) की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना गुरुवार को हुई, जब प्रणव कुमार ने अज्ञात कारणों से अपनी मां पर हमला किया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद अतरौलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
No comments:
Post a Comment