Sunday 12 February 2023

आजमगढ़ सरायमीर थाना क्षेत्र मे अराजक तत्वो ने कायम करना चाहा अपना खौफ सुरही बुजुर्ग को जाने वाले रोड को बास बल्ली लगाकर किया जाम स्थानिय पुलिस आई हरकत मे।


 आजमगढ़ सरायमीर थाना क्षेत्र मे अराजक तत्वो ने कायम करना चाहा अपना खौफ 


सुरही बुजुर्ग को जाने वाले रोड को बास बल्ली लगाकर किया जाम स्थानिय पुलिस आई हरकत मे।


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सरायमीर थाना क्षेत्र के गंगापुर बिजौरा पुल के पास सुरही बुजुर्ग को जाने वाले रोड को अराजक तत्वो द्वारा बास बल्ली का बैरियर लगाकर रोड बाधित/जाम कर के मैच/क्रिकेट टोनमेन्ट कराया जा रहा है।


रोड बाधित/जाम होने से आने जाने वाले राह गिरो को काफी मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है। मजबूरी मे खेत के रास्ते घास पूस गढ्ढा आदि जैसी कठिनाइयो से गुजरना पड़ रहा है।


इस सम्बन्ध मे जब स्थानिय थाना सरायमीर पर तैनात क्षेत्रीय दरोगा विरेन्द्र सिंह से फोन पर बात हुई तो उन्होने बताया की रास्ता बाधित/जाम कर के मैच कराने का कोई परमिशन नही होता है। 


अराजक तत्वो द्वारा अपने गुंडई के बल पर गंगापुर बिजौरा होते हुए सुरही बुजुर्ग को जाने वाले रोड को बास बल्ली लगाकर बाधित/जाम किया गया है। स्थानिय थाना सरायमीर की पुलिस सूचना मिलते हरकत मे आई और तत्काल मौके पर पहुची बास बल्ली हटवा कर जाम को खोलवाया और रोड को चालू कराया।


ब्यूरो रिपोर्ट आजमगढ़ 






No comments:

Post a Comment