Sunday, 5 October 2025

फर्रुखाबाद कोचिंग सेंटर में भीषण धमाका, उड़े छात्रों के चीथड़े... बटरोने पड़े अंग 50 मीटर तक बिखरा मलबा और वाहन, सामने आई विस्फोट की ये वजह


 फर्रुखाबाद कोचिंग सेंटर में भीषण धमाका, उड़े छात्रों के चीथड़े... बटरोने पड़े अंग


50 मीटर तक बिखरा मलबा और वाहन, सामने आई विस्फोट की ये वजह


उत्तर प्रदेश, फर्रुखाबाद शहर के सेंट्रल जेल चौराहे के पास सन लाइब्रेरी सेल्फ स्टडी पॉइंट कोचिंग के गेट पर शनिवार दोपहर करीब 3 बजे हुए भीषण विस्फोट में दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य छात्र-छात्राएं घायल हो गए। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि घटनास्थल पर धुएं का गुबार छा गया और इमारत का मलबा करीब 50 मीटर दूर तक बिखर गया। कुछ ईंटें तो करीब 200 मीटर दूर जा गिरीं।


हादसे में मृत छात्रों की पहचान आकाश कश्यप (22) और आकाश सक्सेना (24) के रूप में हुई। आकाश कश्यप का शव करीब 50 मीटर दूर एक गड्ढे में क्षत-विक्षत हालत में मिला, जबकि आकाश सक्सेना का शव कोचिंग सेंटर के बाहर खून से लथपथ पड़ा था। घायलों को तत्काल लोहिया और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जिसमें एक गंभीर घायल को कानपुर रेफर किया गया।


दमकल प्रभारी आशीष वर्मा ने बताया कि कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बने सीवर टैंक से मीथेन गैस के रिसाव और सबमर्सिबल स्विच बोर्ड में स्पार्किंग से आग लगने के कारण विस्फोट की आशंका है। हालांकि, घटनास्थल से बारूद की दुर्गंध ने अवैध पटाखा भंडारण की संभावना को भी बल दिया है। डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्राथमिक जांच में मीथेन गैस रिसाव को विस्फोट का कारण माना जा रहा है। फॉरेंसिक विशेषज्ञ और लखनऊ से पहुंची एटीएस टीम मामले की गहन जांच कर रही है। दो मंजिला कोचिंग सेंटर में हादसे के वक्त 50 से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ रहे थे। विस्फोट के बाद आईटीआई और सेंट्रल जेल चौकी पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया। कोचिंग के अवैध संचालन की भी जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment