Tuesday 14 February 2023

आजमगढ़ मेहनगर हौसला बुलन्द नायाब तहसीलदार की गुंडई आई सामने अपने गुंडई के बल पर जबरदस्ती भूमधरी अराजी पर फेकवाया रास्ता


 आजमगढ़ मेहनगर हौसला बुलन्द नायाब तहसीलदार की गुंडई आई सामने 


अपने गुंडई के बल पर जबरदस्ती भूमधरी अराजी पर फेकवाया रास्ता 


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद के मेहनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम इँब्राहिमपुर निवासिनी मंजू चौहान पत्नी जियालाल चौहान ने आरोप लगाया की मेरे भूमधरी अराजी मे नायाब तहसीलदार मेहनगर व क्षेत्रीय लेखपाल अपनी गुंडई के बल पर पुलिस फोर्स के साथ मेरे भूमधरी अराजी मे लगे आलू की फसल को बर्बाद करते हुए जबरदस्ती रास्ता फेकवा दिए।


साथ ही मंजू चौहान ने बताया की जब मैने पूछा की आप लोग मेरे भूमधरी अराजी मे जबरदस्ती रास्ता क्यो फेकवा रहे हो? तो नायाब तहसीलदार मेहनगर ने धमकी दिए की अगर विरोध करूगी तो तुम्हे जेल भेजवादूंगा कोई मेरा कुछ नही कर पाएगा मै चाहे भूमधरी मे रास्ता फेकवाऊ चाहे जहाँ मर्जी रास्ता फेकवाऊ तुम कौन होती हो पूछने वाली।

पीड़िता मंजू चौहान ने बताया की मै हाथ पैर जोड़कर दोहाई करती रही की मेरे भूमधरी अराजी मे आप लोग जबरदस्ती रास्ता मत फेकवाऊ लेकिन नायाब तहसीलदार व क्षेत्रीय लेखपाल अपनी गुंडई के बल पर पुलिस फोर्स के साथ मेरी भूमधरी अराजी मे आलू की फसल को बर्बाद करते हुए जबरदस्ती रास्ता फेकवा दिए।

घटना से आहत होकर पीड़िता मंजू चौहान ने जिलाधिकारी आजमगढ़ को प्रार्थना पत्र दिया है तथा न्याय की गोहार लगाई है




No comments:

Post a Comment