Thursday 26 January 2023

आजमगढ़ फूलपुर दुर्वासा धाम पर नवनिर्माण हिंदू सेना द्वारा किया गया ध्वजारोहण।


 आजमगढ़ फूलपुर दुर्वासा धाम पर नवनिर्माण हिंदू सेना द्वारा किया गया ध्वजारोहण।



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ फूलपुर 74 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर नवनिर्माण हिंदू सेना परिषद आजमगढ़ जिला ईकाई द्वारा प्रसिद्ध दुर्वासा ऋषि धाम में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर झंडारोहण किया गया। इसी बीच नवनिर्माण हिंदू सेना परिषद के प्ररेणा स्रोत एवं मार्गदर्शक राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंकल हिंदू एवं राष्ट्रीय संरक्षक तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य के द्वारा भारत को हिन्दुराष्ट्र घोषित कराएं जाने के लिए चलाएं जा रहें अभियान को लेकर आजमगढ़ जिला ईकाई के पदाधिकारियों ने भारत को हिन्दुराष्ट्र घोषित कराने की शपथ ली। 


74 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिला महामंत्री अनिल राय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा भारत जिस दिन हिंदू राष्ट्र घोषित हो गया उस दिन समस्त भारत का हिंदू,बहन बेटियों, गौमाता,संत समाज, राष्ट्र सब सुरक्षित हो जाएगा। 


74वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री युवा प्रकोष्ठ पारस मणि यादव, जिला संयोजक युवा प्रकोष्ठ मुकेश कुमार सिंह, जिला संगठन मंत्री युवा प्रकोष्ठ विमलेन्द्र सिंह, जिला  मंत्री छोटेलाल प्रजापति, समेत सैकड़ों पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहे।


आजमगढ़ फूलपुर से इन्द्रराज यादव की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment