Thursday 23 June 2022

आजमगढ़ जब धर्मेन्द्र यादव ने एसपी अनुराग आर्य को किया फोन मुबारकपुर विधानसभा का मामला, एक घंटे थाने में मौजूद रहे एसपी डीएम थानाध्यक्ष मुबारकपुर ने लाउडस्पीकर पर करवाया एनाउंस चौकी इंचार्ज पर लगाया वोटर लिस्ट छीनकर ले जाने का गम्भीर आरोप


 आजमगढ़ जब धर्मेन्द्र यादव ने एसपी अनुराग आर्य को किया फोन

मुबारकपुर विधानसभा का मामला, एक घंटे थाने में मौजूद रहे एसपी डीएम

थानाध्यक्ष मुबारकपुर ने लाउडस्पीकर पर करवाया एनाउंस

चौकी इंचार्ज पर लगाया वोटर लिस्ट छीनकर ले जाने का गम्भीर आरोप



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सदर लोकसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिले के आला अधिकारी पूरी तरह मुस्तैदी से लगे हुए हैं। निरीक्षण के दौरान मुबारकपुर पहुंचे जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य कई बूथों पर जाकर वहां की स्थिति से अवगत हुए। इस दौरान सड़क पर चल रहे काफी संख्या में ई-रिक्शा को देख पुलिस अधीक्षक थाना मुबारकपुर पहुंच गये और थानाध्यक्ष मुबारकपुर को सख्त निर्देश देते हुए जल्द से जल्द चल रहे ई रिक्शा को हटवाने के लिए निर्देशित किया। बता दें कि इस दौरान पुलिस अधीक्षक थाने में करीब एक घंटे तक मौजूद रहे।



 थानाध्यक्ष मुबारकपुर द्वारा अपनी गाड़ी में लगे लाउडस्पीकर पर एनाउंस कर सड़क पर चल ई-रिक्शा को तत्काल रूप से हटवाया गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान कई ई-रिक्शा वालों का चाभिया ले ली गयी। पुलिस द्वारा उठाये गये इस कदम के बावत जब स्थानीय लोगों द्वारा सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव को फोन किया गया तो वे मौके पर पहुंचे। धर्मेन्द्र यादव द्वारा पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य से इस बावत वार्ता की गयी। उसके बाद उन ई-रिक्शा वालों को सहूलियत प्रदान की गयी। 



इसी बीच स्थानीय लोगों द्वारा बताया कि कन्या प्राइमरी पाठशाला मुबारकपुर में बूथ पर पहुंचे चौकी इंचार्ज वोटर लिस्ट लेकर चले गये और कुछ देर बाद लाकर वापस कर दिये। स्थानीय लोगों ने चौकी इंचार्ज द्वारा उठाये गये कदम को चुनाव को प्रभावित करने वाला बताया। प्रा0वि0 अमुड़ी में मशीन खराब होने से कुछ देर तक मतदान प्रभावित रहा फिर मशीन बदलने के बाद चुनाव प्रारम्भ हो गया। 



बताते चलें कि जनपद में हो रहे उपचुनाव में 1 बजे तक कुल 29.48 प्रतिशत मतदान हुआ। मुबारकपुर विधानसभा में 29.5 प्रतिशत मतदान हुआ है।

No comments:

Post a Comment