Saturday 14 September 2024

आजमगढ़ फूलपुर विशेष मानसिक चिकित्सा शिविर संपन्न


 आजमगढ़ फूलपुर विशेष मानसिक चिकित्सा शिविर संपन्न



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ फूलपुर मे आज दिनांक 14 सितंबर 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र CHC फूलपुर आजमगढ़ पर विशेष मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अखिलेश कुमार की देखरेख में किया गया।


शिविर का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष फूलपुर राम अशीष बरनवाल ने फीता काटकर किया शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर के सभी चिकित्सक चिकित्सा कर्मी तन मन से लग रहे नोडल चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मोहम्मद अजीम ने एक दिन पूर्व से ही शिविर को सफल बनाने में अपना सर्वोच्च योगदान दिया तथा बड़ी ही सक्रियता से शिविर के संपन्न होने तक लग रहे।


 जिला अस्पताल आजमगढ़ से भी मानसिक रूप विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर में भाग लिए नगर क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने बहुत ही भारी संख्या में उपस्थित रहकर अपने-अपने रोगों का इलाज करवाया शिविर में कुल 509 मरीज का परीक्षण एवं सफल उपचार किया गया।


https://www.news9up.com/2024/09/14-2024.html


https://youtu.be/OXfdV9QMvkI?si=9sYEfIqo7CyqV4vF

No comments:

Post a Comment