Friday 1 December 2023

कानपुर लुगी-बनियान पहनकर थाने की महिला डेस्क पर बैठे थाना प्रभारी जानकारी होते ही किये गये लाइन हाजिर


 कानपुर लुगी-बनियान पहनकर थाने की महिला डेस्क पर बैठे थाना प्रभारी



जानकारी होते ही किये गये लाइन हाजिर



कानपुर कमिश्नरेट के थाना रेउना, घाटमपुर के प्रभारी निरीक्षक श्रवण कुमार तिवारी की अंगोछा और बनियान पहनकर थाने की महिला डेस्क पर बैठे हुए फोटो वायरल हुई है। इस दौरान महिला सिपाही और आरक्षी भी मौजूद रहे। हालांकि न्यूज़9यू0पी0 इस फोटो की पुष्टि नहीं करता।


बताया जा रहा है कि थाना रेउना के अंदर थाना प्रभारी उ.नि. श्रवण कुमार की बनियान पहनकर कुर्सी पर बैठे हुए एक फोटो वायरल हो गई है। इसका संज्ञान लेकर तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी रेउना को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment