Friday 1 December 2023

आजमगढ़ 15वी अक्षय कुमार इंटरनेशनल कुडो प्रतियोगिता एवं 14वीं राष्ट्रीय कुडो प्रतियोगिता का आयोजन सुरत के वीर नर्मद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी मे हुआ। कुडो एसोसिएशन आजमगढ़ के 18 खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त कर आजमगढ़ का नाम रोशन किया।


 आजमगढ़ 15वी अक्षय कुमार इंटरनेशनल कुडो प्रतियोगिता एवं 14वीं राष्ट्रीय कुडो प्रतियोगिता  का आयोजन सुरत के वीर नर्मद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी मे हुआ।



कुडो एसोसिएशन आजमगढ़ के 18 खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त कर आजमगढ़ का नाम रोशन किया।



आजमगढ़, 15वी अक्षय कुमार इंटरनेशनल कुडो प्रतियोगिता एवं 14वीं राष्ट्रीय कुडो प्रतियोगिता  का आयोजन सुरत के वीर नर्मद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी में 22 नवम्बर से 29 नवम्बर तक KIFI एसोसिएशन (कुडो इंटरनेशनल फेडरेशन आफ इंडिया के द्वारा अध्‍यक्ष हंसी मेहुल वोरा के तत्वधान में किया गया था। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप मे कूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के मुख्य संरक्षक अभिनेता शिहान अक्षय कुमार एवं अभिनेत्री दिशा पटानी उपस्थित होकर खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिए।


इस प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों से लगभाग  चार हजार कुडो खिलाड़ियों ने प्रतिभाग लिया, जिसमे से कुडो स्पोर्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश से 31 खिलाड़ियों ने भी प्रतिभा करते हुए कुडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुडो एसोसिएशन आजमगढ़ के 18 खिलाड़ियों ने संजय यादव के नेतृत्व में 15वीं अक्षय कुमार इंटरनेशनल कुडो प्रतियोगिता में प्रियांशी केशव,अंशुमन,आराध्या मौर्य,पीनल यादव ने (स्वर्ण पदक) , अंसल मिश्रा,अमन चौरसिया,श्रीजा चौबे,अभिनव निषाद,आयुष आर्य ने  (रजत पदक) माधव प्रताप यादव,हर्ष सिंह (कांस्य पादक) प्राप्त किया एवं 14वीं राष्ट्रीय कुडो प्रतियोगिता में माधव प्रताप यादव,अंशुमन,प्रियांशी यादव ने  (स्वर्ण पदक) अंसल मिश्रा,अश्वनी गोंड,आराध्या यादव,श्रीजा चौबे ने (रजत पदक) हर्ष सिंह, श्रेजश सरोज, पीनल यादव ने (कांस्य पदक) प्राप्त कर आजमगढ़ का नाम रोशन किया।



नगर आगमन पर आजमगढ़ सर्वोदय ग्रुप ऑफ एजुकेशन के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव आजमगढ़ कुडो एसोसिएशन के  (अध्यक्ष संजय कुमार यादव ) (माहसचिव देवेंद्र कुमार वर्मा) (संयुक्त सचिव नीतिका सिंह) कोषाध्यक्ष हिमांशु यादव (प्रशिक्षक) नवदीप सिंह , विनोद कनौजिया, लक्ष्मी कांत मिश्रा, (अभिभावकों) नित्यानंद , केसव प्रसाद यादव, उमाशंकर, रमेश मिश्र, जयराम गोंड, विमला चौरसिया, पिंटू सरोज, रानी यादव, सुनील निषाद, प्रदीप कुमार, मीरा सिंह, सचिन कुमार जयनारायन द्वारा सभी खिलाड़ियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया

No comments:

Post a Comment