Thursday, 11 September 2025

आजमगढ़ पुलिस बनी मुख दर्शक पीड़ित पहुंचा मीडिया दरबार


 आजमगढ़ पुलिस बनी मुख दर्शक पीड़ित पहुंचा मीडिया दरबार 


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सरायमीर थाना क्षेत्र के सुरही बुजुर्ग गांव निवासी बलवंत चौहान पुत्र तिलकधारी चौहान ने मीडिया कार्यालय पर पहुंच कर आरोप लगाया की उनके भाई जसवंत चौहान व उनके छोटे भाई की पत्नी सुसिता चौहान उर्फ नीलम चौहान ने जमीनी विवाद को लेकर आय दिन मार पीट करते रहते है।


ताजा वाक्या दिनांक 11/09/2025 को समय लगभग रात 08 बजे की है जिसमें उक्त लोग तिलकधारी चौहान के पुत्र बलवंत चौहान को आय दिन फंसाने की नीयत से फर्जी तरीके से मनगढ़ंत कहानी रच कर पीड़ित व पीड़ित के परिवार को फंसाने की साजिश करते रहते है। एवं आज उक्त लोग पीड़ित व पीड़ित के परिवार के साथ मार पीट किये है। उक्त घटना की सूचना मीडिया कार्यालय द्वारा उच्च अधिकारियों को दिया गया लेकिन उक्त लोग घटना की सूचना के बावजूद किसी अपिर्य घटना के एन्तेजार में पड़े रहे थे। जिससे समाज में उक्त लोगो के प्रति चर्चा का विषय बना हुआ है। खबर लिखे जाने तक पुलिस सेवा मौके पर नहीं पहुंची थी।

No comments:

Post a Comment