अलीगढ़ मंदिर में युवतियों के अश्लील डांस, खूब लुटाए रुपए, महिलाएं शर्मसार
सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लील डांस की प्रस्तुति, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ स्थित प्राचीन खेरेश्वर धाम में 10 दिवसीय देवछठ मेले का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लील डांस के साथ विवादों में घिर गया। 29 अगस्त 2025 से शुरू हुआ यह मेला 7 सितंबर 2025 को कंस पुतला दहन के साथ संपन्न हुआ, लेकिन समापन के सांस्कृतिक कार्यक्रम में रागिनी की जगह डांसरों ने फिल्मी और हरियाणवी गीतों पर अश्लील नृत्य प्रस्तुत किया। इस दौरान मंच पर बार बालाओं की तर्ज पर नोट लुटाए गए, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और लोग इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत सादगी से हुई, लेकिन जल्द ही चार डांसरों ने "छत पर सोया था बहनोई" और "इक परदेशी मेरा दिल ले गया" जैसे गीतों पर नृत्य शुरू कर दिया। डांस में अश्लीलता की सारी हदें पार हो गईं, जिसे देखकर मौजूद महिलाएं और युवतियां शर्मिंदगी के चलते वहां से चली गईं। इसके बावजूद, कुछ युवा और बुजुर्ग दर्शक डांस की तारीफ करते हुए मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। वायरल वीडियो में एक शख्स डांसर के साथ मंच पर नाचता दिखा, जबकि कुछ लोगों ने डांसरों के होठों पर नोट लगाए और पैसे लुटाए।
मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान ने सफाई देते हुए कहा कि कार्यक्रम में रागिनी प्रस्तुति की योजना थी, लेकिन दर्शकों के हंगामे के बाद डांसरों ने अश्लील डांस किया। कमेटी ने तत्काल कार्यक्रम बंद कराया और एसपी सिटी से मिलकर भविष्य में ऐसे आयोजनों से बचने का वादा किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने देर रात कार्यक्रम रुकवाया, लेकिन तब तक अश्लील डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके थे।
एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने मंदिर कमेटी को तलब कर आयोजकों से पूछताछ की। कमेटी ने कार्यक्रम से पल्ला झाड़ते हुए अनभिज्ञता जताई। इस घटना ने खेरेश्वर धाम जैसे पवित्र स्थल पर अश्लीलता को लेकर लोगों में नाराजगी पैदा कर दी है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद इसकी आलोचना तेज हो गई है।

No comments:
Post a Comment