Friday, 12 December 2025

गोरखपुर 4 गर्लफ्रेंड वाले फर्जी आईएएस ने जब एसडीएम को जड़ा थप्पड़ AI से मिनटों में बनाता था फर्जी सरकारी दस्तावेज, 4 राज्यों में फैला था नेटवर्क


 गोरखपुर 4 गर्लफ्रेंड वाले फर्जी आईएएस ने जब एसडीएम को जड़ा थप्पड़



AI से मिनटों में बनाता था फर्जी सरकारी दस्तावेज, 4 राज्यों में फैला था नेटवर्क


उत्तर प्रदेश, गोरखपुर, सरकारी टेंडर दिलाने के नाम पर उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश में करोड़ों रुपये की ठगी करने वाला फर्जी IAS ललित किशोर उर्फ गौरव कुमार सिंह गिरफ्त में है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने अब तक 40 से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया और करीब 5 करोड़ रुपये व दो इनोवा कारें ठग लीं।आरोपी गौरव सफेद रंग की इनोवा क्रिस्टा कार पर लाल-नीली बत्ती लगवाकर घूमता था। उसके साथ 10-15 लोगों का दल रहता था – कुछ बॉडीगार्ड बनकर और कुछ फाइलें लेकर। गोरखपुर के भटहट क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में भी उसने IAS बनकर निरीक्षण किया था। शिक्षकों ने जब पूछताछ की तो उसने कहा कि केंद्र सरकार ने उसे 18 जिलों की मॉनिटरिंग का जिम्मा सौंपा है।


 पुलिस पूछताछ में गौरव ने कबूल किया कि एक बार बिहार के एक असली सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) ने उससे रैंक और बैच पूछ लिया था। जवाब में उसने SDM को दो थप्पड़ जड़ दिए। शर्मिंदगी के कारण उस SDM ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। शुरुआत में गौरव नकली ID और कागजात बाहर से बनवाता था, लेकिन AI तकनीक आने के बाद वह खुद ही मिनटों में अखबार की फर्जी कतरनें, सरकारी पत्र, टेंडर नोटिस और प्रोजेक्ट फाइलें तैयार करने लगा। उसका साला अभिषेक कुमार, जो सॉफ्टवेयर व एडिटिंग में माहिर है, इस काम में उसका मुख्य सहयोगी था। सोशल मीडिया पर IAS बनकर गौरव ने कई लड़कियों से दोस्ती की और चार गर्लफ्रेंड बना लीं। उसके फोन से बरामद चैट में तीन लड़कियों के गर्भवती होने की पुष्टि हुई है। इनमें तीन लड़कियां गोरखपुर की बताई जा रही हैं। किसी को भी उसकी शादी और असली पहचान के बारे में पता नहीं था।


 SP सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि आरोपी का नेटवर्क उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश में फैला हुआ था। कई बिल्डरों और कारोबारियों को नौकरी व सरकारी ठेकों का लालच देकर ठगी की गई। बरामद दस्तावेज और फोन डेटा से नए खुलासे हो रहे हैं। बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश पुलिस से संपर्क किया गया है। जल्द ही गिरोह के बाकी सदस्य भी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment