गोरखपुर सीएम योगी के काफिले के आगे अचानक आ गई बस
इंस्पेक्टर-दरोगा लाइन हाजिर, 50 से अधिक पुलिसकर्मी जांच के दायरे में
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था में एक बार फिर बड़ी चूक सामने आई है। 4 दिसंबर 2025 को गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में सीएम के काफिले के ठीक आगे अचानक एक प्राइवेट बस आ जाने से असुरन चौराहे के पास काफिले को कुछ सेकंड के लिए रोकना पड़ा। घटना को अत्यंत गंभीर मानते हुए एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शाहपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज राय और असुरन चौकी इंचार्ज दरोगा रविंद्र चौबे को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही बेलीपार थानाध्यक्ष, सीओ बांसगांव और एसपी ट्रैफिक की फाइलें भी खोल दी गई हैं। सूत्रों के अनुसार इस मामले में 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी जांच के दायरे में हैं। सभी की उस दिन की ड्यूटी, तैनाती, मौके पर मौजूदगी और ब्लू बुक सुरक्षा प्रोटोकॉल के पालन की गहन जांच की जा रही है। पूरे प्रकरण की जांच एसपी सिटी को सौंपी गई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा से जुड़े ब्लू बुक प्रोटोकॉल का मामूली उल्लंघन भी बड़ी सुरक्षा चूक माना जाता है, इसलिए जवाबदेही तय करना जरूरी है। गौरतलब है कि इसी साल जुलाई में भी गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे उद्घाटन के दौरान सीएम के कार्यक्रम में सुरक्षा तैयारी में चूक पाई गई थी। उस मामले में खजनी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अर्चना सिंह को हटा दिया गया था और सीओ खजनी के खिलाफ जांच चल रही है। पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

No comments:
Post a Comment