Tuesday, 2 December 2025

आजमगढ़ मुबारकपुर रोडवेज बस की चपेट में महिला की मौत, ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग किया जाम पुलिस के शव ले जाने पर भड़के ग्रामीण, 2 किमी तक किया पीछा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 40 मिनट तक फंसे, पीड़ित परिवार को दी एक लाख रुपये की सहायता


 आजमगढ़ मुबारकपुर रोडवेज बस की चपेट में महिला की मौत, ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग किया जाम 



पुलिस के शव ले जाने पर भड़के ग्रामीण, 2 किमी तक किया पीछा


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 40 मिनट तक फंसे, पीड़ित परिवार को दी एक लाख रुपये की सहायता



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के हरैया चट्टी पर मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे आजमगढ़-मऊ जा रही रोडवेज बस ने एक महिला को कुचल दिया। मौके पर ही महिला की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर आजमगढ़-मऊ मुख्य मार्ग को दोनों तरफ से घंटों जाम कर दिया।


 मृतका की पहचान जहानागंज थाना क्षेत्र के ग्राम बस्ती निवासी लालमुन्नी (50 वर्ष), पत्नी जोखन राम के रूप में हुई। वह दवा लेने हरैया चट्टी बाजार आई थीं और सड़क पार कर रही थीं कि तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गईं। हादसे के तुरंत बाद मऊ जनपद की मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली पुलिस शव को आटो में लादकर अपने क्षेत्र की ओर ले जा रही थी। यह देख ग्रामीण भड़क उठे। उन्होंने करीब 2 किलोमीटर तक आटो का पीछा किया, सुतरही मोड़ के पास शव को वापस छीना और हरैया चट्टी पर मुख्य मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इत्तिफाक से इसी दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दिवंगत सपा विधायक स्व. सुधाकर सिंह के घर श्रद्धांजलि देने घोसी (मऊ) जा रहे थे। जाम में वह भी करीब 40 मिनट तक फंसे रहे।


 अखिलेश यादव ने मौके पर ही जिलाधिकारी रविंद्र कुमार से फोन पर बात कर पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। स्वयं मृतका के पति जोखन राम को एक लाख रुपये नकद (लिफाफे में) भेंट किए। साथ ही घोसी सांसद राजीव राय और मुबारकपुर विधायक से कहा कि बुधवार को पीड़ित परिवार से मिलकर एक-एक लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता प्रदान करें। इसके बाद अखिलेश यादव सांसद राजीव राय व अन्य सपा कार्यकतार्ओं के साथ घोसी के लिए रवाना हुए। जाम की सूचना पर एसपी सिटी मधुबन सिंह, सीओ सदर आस्था जयसवाल, सीओ सगड़ी सहित मुबारकपुर, जहानागंज, जीयनपुर, सिधारी आदि पांच थानों का भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया।

No comments:

Post a Comment