आजमगढ़ फूलपुर हत्या की सूचना से क्षेत्र में फैली सनसनी, हरकत में आई पुलिस
कोतवाली प्रभारी सच्चिदानन्द पहुंचे शेखवलिया गांव, किया स्थलीय निरीक्षण
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शेखवलिया गांव निवासी युवक की हत्या की खबर से सनसनी फैल गयी। कोतवाली प्रभारी ने शेखवलिया पहुँचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। बताते चलें कि संदीप 24 वर्ष पुत्र सुरेंद्र राजभर की मृत्यु के बाद हत्या की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी। हर कोई हत्या का कारण जानने के प्रयास में लग गया।
फूलपुर पुलिस सूचना पर शेखवलिया गांव पहुंचकर मृतक के परिजन से मिलकर जानकारी ली। विदित हो कि सुरेंद्र राजभर पुत्र उदयराज राजभर परिवार के साथ चढ़ीगढ़ रहते हैं। इनका 24 वर्षीय लड़का संदीप चढ़ीगढ़ से दुर्वाषा मेला देखने आया था। वह घर पर अकेले रहता था। विगत 30 नवम्बर को उसकी तबियत खराब हुई तो गांव के बुझारत पुत्र चन्द्रबली व जितेंद्र फूलपुर के ताहिर मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराए। यहाँ से रेफर होकर ईशा अस्पताल जौनपुर भर्ती कराया गया। वहां के डॉक्टरों के जवाब के बाद बीएचयू वाराणसी भर्ती कराया गया। जहां सोमवार को संदीप की मृत्यु हो गयी।
सुरेंद्र राजभर ने बताया कि फोन पर सूचना मिली थी कि सन्दीप की तबीयत खराब है। मैं गांव शेखवलिया आया। जहां मेरे बेटे के वाराणसी में मृत्यु की सूचना मिली। बताया कि 20 या 22 नवम्बर 2025 को संदीप गांव के आशीष पुत्र बुझारत के साथ अहिरौला थाना क्षेत्र के अभयपुर गया था। जहां मारपीट हुई थी। जिसमे संदीप बुरी तरह घायल हुआ था। मुझे आशंका है मेरे बेटे की मारपीट में गम्भीर चोट के कारण मृत्यु हुई है। मैं सच्चाई जानने के लिए पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया कि पोस्टमार्टम कराया जाय। जिससे मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सके। इस सम्बब्ध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली फूलपुर सच्चिदानन्द ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद सही कारण स्पष्ट होगा। उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

No comments:
Post a Comment