Monday, 1 December 2025

आजमगढ़ मिर्जापुर/निजामाबाद नायब तहसीलदार व कानूनगो ने ग्राम पंचायत अधिकारी से की बदसलूकी कहा बनिया कब से गुंडा हो गया, जातिसूचक गाली देने का आरोप ग्राम पंचायत अधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन, दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी


 आजमगढ़ मिर्जापुर/निजामाबाद नायब तहसीलदार व कानूनगो ने ग्राम पंचायत अधिकारी से की बदसलूकी


कहा बनिया कब से गुंडा हो गया, जातिसूचक गाली देने का आरोप


ग्राम पंचायत अधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन, दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के मिजार्पुर ब्लॉक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी रवि गुप्ता के साथ नायब तहसीलदार नीरज त्रिपाठी ने कथित तौर पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर अभद्रता की। मामले ने तूल पकड़ लिया है और ग्राम पंचायत अधिकारियों ने कार्य बहिष्कार की चेतावनी दे दी है। 


निजामाबाद तहसील में एसआईआर फॉर्म आनलाइन भरवाने के लिए पर्यवेक्षक के रूप में तैनात रवि गुप्ता और सहायक कंप्यूटर आपरेटर के साथ कानूनगो की किसी बात पर कहासुनी हो गई। इसी दौरान नायब तहसीलदार नीरज त्रिपाठी अचानक भड़क उठे। रवि गुप्ता के अनुसार नायब तहसीलदार ने चिल्लाते हुए पूछा नाम क्या है तेरा? और फिर कहा, बनिया कब से गुंडा हो गया? विरोध करने पर नायब तहसीलदार ने धमकी दी कि निर्वाचन कार्य में बाधा डालने और काम न करने की शिकायत उच्चाधिकारियों को लिख दूंगा, तब औकात पता चल जाएगी। शिकायत लेकर रवि गुप्ता एसडीएम कार्यालय पहुंचे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों ने मिजार्पुर खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि नायब तहसीलदार के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए, अन्यथा सभी ग्राम सचिव तहसील नहीं जाएंगे और ब्लॉक से ही काम करेंगे या कार्य बहिष्कार कर देंगे। ज्ञापन देने वालों में मानस राय, रामविलास सोनकर, संजय यादव, परविंदर मौर्य, विनोद यादव सहित ब्लॉक के समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment