Monday, 13 October 2025

आजमगढ़ दीपावली से पहले पटाखों की अवैध गतिविधियों पर प्रशासन सख्त, जाँच तेज बिना लाइसेंस पटाखा निर्माण व भण्डारण पर होगी कड़ी कार्रवाई : डीएम


 आजमगढ़ दीपावली से पहले पटाखों की अवैध गतिविधियों पर प्रशासन सख्त, जाँच तेज



बिना लाइसेंस पटाखा निर्माण व भण्डारण पर होगी कड़ी कार्रवाई : डीएम



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ जिला मजिस्ट्रेट रविन्द्र कुमार ने आगामी दीपावली पर्व को देखते हुए जनपद में पटाखों के निर्माण, भण्डारण और विक्रय की सघन जाँच शुरू कर दी है। इसके लिए उप जिला मजिस्ट्रेट और क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीमें गठित की गई हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट किया कि बिना लाइसेंस या आबादी वाले क्षेत्रों में पटाखों का निर्माण, भण्डारण या विक्रय अवैध है और ऐसी गतिविधियों पर कड़ी दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।


जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें कहीं बिना लाइसेंस या आबादी के बीच पटाखों की अवैध गतिविधियों की जानकारी मिले, तो तत्काल जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 9454417172 पर सूचित करें। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

आजमगढ़ महराजगंज सत्संग के दौरान धर्म परिवर्तन का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच सभा में मौजूद लोगों को मुफ्त शिक्षा और इलाज की सुविधा का दिया गया लालच


 आजमगढ़ महराजगंज सत्संग के दौरान धर्म परिवर्तन का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच



सभा में मौजूद लोगों को मुफ्त शिक्षा और इलाज की सुविधा का दिया गया लालच



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के सिंघवारा खास गांव में रविवार को आयोजित एक सत्संग के दौरान धर्म परिवर्तन का विवादास्पद मामला सामने आया है। ग्राम महरुपुर निवासी अंशुल ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि सत्संग में कुछ लोगों ने उन्हें और अन्य ग्रामीणों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन दिया। उनके अनुसार, सभा में मौजूद लोगों को मुफ्त शिक्षा और इलाज की सुविधा का लालच दिया गया।



पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक, सत्संग का आयोजन सूर्यभान शर्मा, उनकी पत्नी निर्मला शर्मा और पुत्र अंकीत शर्मा (अमन शर्मा) के घर पर हुआ था। कार्यक्रम का संचालन रघुनाथपुर निवासी रामप्यारे गौड़ और उनकी पत्नी सुनीता ने किया। अंशुल ने बताया कि वह कई बार इस सभा में शामिल हुए, लेकिन प्रलोभनों के बावजूद उन्होंने धर्म परिवर्तन नहीं किया। इस सत्संग में गांव के कई पुरुष और महिलाएं भी मौजूद थे। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सभी तथ्यों की गहन जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

Sunday, 12 October 2025

आजमगढ़ जेल घोटाला, 52.85 लाख की धोखाधड़ी में 4 गिरफ्तार जेल कर्मचारियों और कैदियों की मिलीभगत से हुआ घोटाला कब्जे से बुलेट मोटरसाइकिल, मोबाइल, बैंक चेक की फोटो, बैंक स्टेटमेंट और जेल अधीक्षक की फर्जी मुहर बरामद


 आजमगढ़ जेल घोटाला, 52.85 लाख की धोखाधड़ी में 4 गिरफ्तार


जेल कर्मचारियों और कैदियों की मिलीभगत से हुआ घोटाला


कब्जे से बुलेट मोटरसाइकिल, मोबाइल, बैंक चेक की फोटो, बैंक स्टेटमेंट और जेल अधीक्षक की फर्जी मुहर बरामद


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिला कारागार में सरकारी खाते से 52.85 लाख रुपये की धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जेल अधीक्षक आदित्य कुमार की शिकायत पर थाना कोतवाली में 10 अक्टूबर 2025 को मुकदमा अपराध संख्या 516/2025 अंतर्गत धारा 318(4),61(2),316(5) भारतीय न्याय सहिंता (BNS) 2023 के तहत दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार जांच में पता चला कि जेल के वरिष्ठ सहायक मुशीर अहमद, चौकीदार अवधेश कुमार पाण्डेय और दो कैदियों, रामजीत यादव व शिवशंकर यादव ने मिलकर फर्जी हस्ताक्षर और चेकबुक का दुरुपयोग कर यह राशि हड़प ली। चारों अभियुक्तों को 11 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार कर लिया गया।


पुलिस ने रामजीत यादव के कब्जे से एक बुलेट मोटरसाइकिल, ओप्पो मोबाइल, बैंक चेक की फोटो, बैंक स्टेटमेंट और जेल अधीक्षक की फर्जी मुहर बरामद की। पूछताछ में खुलासा हुआ कि रामजीत ने गबन की 25 लाख रुपये अपनी बहन की शादी में, 3.75 लाख रुपये मोटरसाइकिल खरीदने और 10 लाख रुपये कर्ज चुकाने में खर्च किए। मुशीर अहमद ने 7 लाख, शिवशंकर ने 5 लाख और अवधेश ने 1.5 लाख रुपये अपने निजी उपयोग में खर्च किए। मामले में आवश्यक कार्रवाई चल रही है।


https://www.news9up.com/2025/10/35-18.html

Saturday, 11 October 2025

आजमगढ़ सरायमीर दीपावली पूजा को लेकर 2 पक्ष हुए आमने-सामने मौके पर पहुंची पुलिस ने किया समझाने का प्रयास, नहीं बनी बात, 11 गिरफ्तार


 आजमगढ़ सरायमीर दीपावली पूजा को लेकर 2 पक्ष हुए आमने-सामने


मौके पर पहुंची पुलिस ने किया समझाने का प्रयास, नहीं बनी बात, 11 गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के शेरवा गांव में दीपावली पर्व के अवसर पर मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर शनिवार को दो पक्ष आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और तनाव की स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई भी पक्ष मूर्ति स्थापना को लेकर पीछे हटने को तैयार नहीं था।


स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने शांति भंग और संज्ञेय अपराध की आशंका के चलते दोनों पक्षों से कुल 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्तियों में प्रथम पक्ष से महेंद्र सोनकर, सुरेश सोनकर, संदीप सोनकर, दिलीप सोनकर, दीपक सोनकर, शक्ति सोनकर, मनोज सोनकर और द्वितीय पक्ष से राजकुमार, फुन्नन लाल, जयप्रकाश और मजेलाल शामिल हैं। सभी आरोपी शेरवा पूरवा गांव के निवासी हैं।


 थाना प्रभारी सरायमीर निहार नंदन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की तलाशी ली गई, लेकिन किसी के पास से कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।

आजमगढ़ निजामाबाद अन्तर्जनपदीय चोरी गिरोह का पर्दाफाश, 5 शातिर चोर गिरफ्तार 103 चोरी के टायर, अवैध तमंचा और दो कार बरामद अभियुक्तों ने कबूला, गिरोह बनाकर करते थे दुकानों से चोरी


 आजमगढ़ निजामाबाद अन्तर्जनपदीय चोरी गिरोह का पर्दाफाश, 5 शातिर चोर गिरफ्तार



103 चोरी के टायर, अवैध तमंचा और दो कार बरामद


अभियुक्तों ने कबूला, गिरोह बनाकर करते थे दुकानों से चोरी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अन्तर्जनपदीय चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से 103 चोरी के मोटरसाइकिल टायर, एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो कारें, 5 मोबाइल फोन और 2,620 रुपये नकद बरामद किए गए। बरामद माल की अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख रुपये है।



पुलिस के अनुसार, आजमगढ़ जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में टायर चोरी की घटनाएँ लगातार हो रही थीं। इनमें निजामाबाद, सरायमीर और कोतवाली थानों में दर्ज मामले शामिल हैं, जिनमें दुकानों से टायर, रिम और अन्य सामान चोरी किए गए थे। घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया।


10-11 अक्टूबर 2025 की रात को थाना प्रभारी निजामाबाद हीरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर गन्धुवई कोल्ड स्टोर के पास दो कारों (मारुति अल्टो और रेनॉल्ट क्वीड) में सवार 5 संदिग्धों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूल किया कि वे 6 लोगों का गिरोह बनाकर दुकानों के ताले तोड़कर चोरी करते थे और सामान को सस्ते दामों में बेच देते थे। गिरोह का एक अन्य सदस्य सुधीर चौहान फरार है, जिसकी तलाश जारी है।


गिरफ्तार अभियुक्तों में गोपाल चौहान (19), संदीप कुमार (23), राहुल चौहान (27), अभिषेक चौहान (19) और रोहित चौहान (24) शामिल हैं। रोहित चौहान के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। रोहित का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें आजमगढ़, मऊ और अम्बेडकर नगर में चोरी और आर्म्स एक्ट के 14 मामले दर्ज हैं। अन्य अभियुक्तों का भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर 103 चोरी के टायर बरामद किए। 


इस ऑपरेशन में थाना प्रभारी निजामाबाद हीरेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सविन्द्र राय, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, उपनिरीक्षक दिलीप आनंद और स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार सिंह की टीम शामिल थी। मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं, और फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

आजमगढ़ जिला जेल में पड़ गया डाका!, रिहा कैदी ने 35 लाख पर किया हाथ साफ 18 महीने तक चला घोटाला, जेल प्रशासन रहा बेखबर, मुकदमा दर्ज


 आजमगढ़ जिला जेल में पड़ गया डाका!, रिहा कैदी ने 35 लाख पर किया हाथ साफ



18 महीने तक चला घोटाला, जेल प्रशासन रहा बेखबर, मुकदमा दर्ज



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिला कारागार से एक सनसनीखेज वित्तीय घोटाला सामने आया है, जिसमें रिहा कैदी रामजीत यादव उर्फ संजय ने जेल अधीक्षक के फर्जी हस्ताक्षर कर सरकारी खाते से 35 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की। इस मामले ने जेल प्रशासन और बैंक की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच में बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत की भी आशंका जताई जा रही है। जेल अधीक्षक आदित्य कुमार सिंह ने कोतवाली आजमगढ़ में रामजीत यादव सहित चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया है।



जानकारी के अनुसार, रामजीत यादव को जेल में रहते हुए कामकाज की जिम्मेदारी दी गई थी। इस दौरान उसने बैंक चेक और हस्ताक्षर की प्रक्रिया को समझ लिया। 20 मई 2024 को जमानत पर रिहा होने के बाद उसने जेल अकाउंटेंट के कमरे से केनरा बैंक की चेकबुक चुरा ली। इसके बाद 21 मई 2024 को 10 हजार रुपये, 22 मई को 50 हजार रुपये और फिर 1.40 लाख रुपये निकाले। 18 महीनों तक वह लगातार खाते से पैसे निकालता रहा, लेकिन जेल प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। 22 सितंबर 2025 को 2.60 लाख रुपये की निकासी के बाद बैंक स्टेटमेंट की जांच में घोटाला उजागर हुआ। रामजीत ने अपनी पत्नी नीतू यादव के खाते में 2.40 लाख, मां सुदामी देवी के खाते में 3 लाख और अपने खाते में करीब 30 लाख रुपये ट्रांसफर किए।


जेल अधीक्षक ने रामजीत यादव, पूर्व कैदी शिवशंकर उर्फ गोरख, वरिष्ठ सहायक मुशीर अहमद और चौकीदार अवधेश कुमार पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रामजीत बिलरियागंज का रहने वाला है और 2011 में पत्नी की हत्या के मामले में जेल जा चुका है। 2017 में जमानत पर रिहा होने के बाद उसने नीतू से दूसरी शादी की थी, लेकिन 2023 में दोबारा सजा काटने जेल गया। लखनऊ के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले में जेल प्रशासन की लापरवाही पर कड़ी फटकार लगाई और दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई के संकेत दिए हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

https://www.news9up.com/2025/10/5285-4.html

आजमगढ़ बरदह लूट की सनसनीखेज वारदात, फिनो बैंक मित्र भाइयों से डेढ़ लाख रुपये और मोबाइल लूटे दुर्गापुर पोखरे के पास बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पुलिस ने शुरू की जांच, सीसीटीवी फुटेज खंगाले


 आजमगढ़ बरदह लूट की सनसनीखेज वारदात, फिनो बैंक मित्र भाइयों से डेढ़ लाख रुपये और मोबाइल लूटे



दुर्गापुर पोखरे के पास बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम


पुलिस ने शुरू की जांच, सीसीटीवी फुटेज खंगाले



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के दुर्गापुर पोखरे के पास शुक्रवार की शाम करीब 7:30 बजे छह अज्ञात बदमाशों ने फिनो बैंक मित्र के रूप में कार्यरत दो भाइयों, प्रीतम प्रजापति (19) और दीपक प्रजापति (20) से डेढ़ लाख रुपये नगद और दो मोबाइल फोन लूट लिए। जौनपुर जनपद के गौरा बादशाहपुर निवासी दोनों भाई अपने दैनिक कार्य निपटाकर घर लौट रहे थे, तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार बदमाशों ने चाकू और कट्टा दिखाकर उन्हें घेर लिया और लूटपाट कर फरार हो गए।


घटना की सूचना मिलते ही बरदह थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है और अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। इस वारदात ने क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोग पुलिस प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Friday, 10 October 2025

आजमगढ़ बलात्कारी ससुर को 10 वर्ष का कठोर कारावास पति गया था विदेश, अकेला पाकर की थी जबरदस्ती, दी थी चुप रहने की धमकी


 आजमगढ़ बलात्कारी ससुर को 10 वर्ष का कठोर कारावास



पति गया था विदेश, अकेला पाकर की थी जबरदस्ती, दी थी चुप रहने की धमकी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में बहु से बलात्कार करने के मुकदमे में सुनवाई पूरी करने के बाद अदालत ने आरोपी ससुर को दस वर्ष के कठोर कारावास तथा दस हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है। यह फैसला अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर 6 संतोष कुमार यादव की अदालत ने शुक्रवार को सुनाया। अभियोजन पक्ष के अनुसार जीयनपुर कस्बे में पीड़िता अपने सास ससुर के साथ रहती थी। पीड़िता के पति कमाने के लिए कतर गए थे। घटना के दिन जनवरी 2024 में पीड़िता की सास पैतृक गांव गई थी। उस रात बहू को अकेला पा कर ससुर अलीम बाबा ने जबरदस्ती बहू के साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसे न सिर्फ मारापीटा बल्कि चुप रहने की धमकी भी दी। 


इस मामले में पीड़िता ने किसी तरह से हिम्मत जुटाकर अपनी मां को पूरी बात बताई और घटना के 5 महीने बाद जीयनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद चार्जशीट न्यायालय में प्रस्तुत किया। अभियोजन पक्ष की तरफ से सहायक शासकीय अधिवक्ता आनंद सिंह तथा अविनाश चंद्र राय ने कुल छह गवाहों को न्यायालय में परीक्षित कराया। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने आरोपी ससुर अलीम बाबा को दस वर्ष के कठोर कारावास तथा दस हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई।

आजमगढ़ दीदारगंज सपा संस्थापक स्व0 मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर किया गया याद


 आजमगढ़ दीदारगंज सपा संस्थापक स्व0 मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर किया गया याद 



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ सपा संस्थापक,पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार,पूर्व रक्षामंत्री भारत सरकार धरतीपुत्र स्व0 मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर दीदारगंज में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर याद किया।


इस कार्यक्रम में दीदारगंज क्षेत्र के सपा के कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों ने भाग लिया,इस अवसर पर दीदारगंज विधायक कमला कांत राजभर नें सपा के संस्थापक स्व0 मुलायम सिंह यादव के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व0 मुलायम सिंह यादव गरीबों, मजलूमों , शोषितों , पिछड़ो, दलितों, अल्पसंख्यकों,किसानों, छात्रों के सच्चे नेता थे, उन्होंने इनके उत्थानन के लिए अनेकों महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जिससे पिछड़ो दलितों अल्पसंख्यकों के जीवन स्तर में काफी सुधार देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम को बारी बारी से लोगों ने  सम्बोधित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ सपा नेता राम अचल यादव ने किया।


 विधानसभा अध्यक्ष राम आसरे चौहान ने कार्यक्रम में आए हुए पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों का आभार ब्यक्त किया।इस अवसर पर राम सिंगार यादव, राहुल यादव, रणविजय सिंह, प्रवीण यादव, अरविंद कश्यप, मोहम्मद शाहिद,तहसीलदार यादव,अशोक गौतम, सिकंदर यादव, संतोष कुमार राजभर,हनीफ,ओजैफा,रामू राजभर, संतोष कुमार राजभर आदि लोग उपस्थित थे।



आजमगढ़ दीदारगंज से प्रवीण यादव की रिपोर्ट।

आजमगढ़ पुलिस ने इस मामले में हासिल किया प्रदेश में प्रथम स्थान 18 थानों को भी मिली शीर्ष रैंकिंग, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही का परिणाम


 आजमगढ़ पुलिस ने इस मामले में हासिल किया प्रदेश में प्रथम स्थान



18 थानों को भी मिली शीर्ष रैंकिंग, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही का परिणाम



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद की पुलिस ने जन शिकायतों के निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। सितंबर में आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के आधार पर यह रैंकिंग प्रदान की गई। खास बात यह है कि जनपद के 18 थानों ने भी प्रदेश स्तर पर प्रथम रैंकिंग प्राप्त की है, जो आजमगढ़ पुलिस की कार्यकुशलता और जनता के प्रति जवाबदेही को दर्शाता है।


उत्तर प्रदेश शासन द्वारा आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से जन शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की जाती है। इस पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों का न केवल समय से निस्तारण किया जाता है, बल्कि उनकी गुणवत्ता और फरियादियों के फीडबैक के आधार पर मासिक रैंकिंग भी निर्धारित की जाती है। आजमगढ़ पुलिस ने सितंबर माह में सभी निर्धारित मानकों पर खरा उतरते हुए यह शानदार उपलब्धि हासिल की।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन के कुशल निर्देशन में आजमगढ़ पुलिस ने यह उपलब्धि प्राप्त की है। उनके मार्गदर्शन में पुलिस कर्मियों ने शिकायतों का निस्तारण न केवल तेजी से किया, बल्कि फरियादियों की संतुष्टि को भी प्राथमिकता दी। इस उपलब्धि ने जनता के बीच आजमगढ़ पुलिस के प्रति विश्वास और संतुष्टि की भावना को और मजबूत किया है। उच्चाधिकारियों ने भी इस उपलब्धि के लिए पुलिस कर्मियों की सराहना की है।


https://youtu.be/v_SLRFqAHoU?si=VsBUudTERV1R-CFD

मेरठ दरोगा की पिस्टल से पत्नी को लगी गोली पहली करवाचौथ पर खून से नहा गई दीपिका, मामला संदिग्ध


 मेरठ दरोगा की पिस्टल से पत्नी को लगी गोली



पहली करवाचौथ पर खून से नहा गई दीपिका, मामला संदिग्ध



उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के दौराला कस्बा निवासी दरोगा रोबिन की पिस्टल से बृहस्पतिवार को उसकी पत्नी दीपिका को गोली लग गई। दरोगा का कहना है कि पिस्टल की सफाई करते समय फायर हुआ। वहीं चर्चा है कि दरोगा ने ही गोली मारी है। सीओ का कहना है कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। घायल दीपिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल के अनुसार दौराला के वार्ड नंबर 12 निवासी रोबिन आगरा के खेड़ा राठौर में दरोगा के पद पर तैनात हैं। रोबिन की शादी एक साल पहले हुई और उसकी पहली करवाचौथ है। रोबिन अपने घर पर छुट्टी पर आया हुआ था।


बताया गया है कि रोबिन की सास आभा देवी, ससुर मुकेश, साली चारुका पहली करवाचौथ पर दीपिका के ससुराल सामान लेकर आए थे। इस दौरान रोबिन कमरे में बैठकर पिस्टल साफ कर रहा था। अचानक गोली चल गई जो दीपिका की कमर में लगी। फायर की आवाज सुनकर परिवार में हड़कंप मच गया। आनन फानन में दीपिका को मोदीपुरम स्थित एसडीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया।


सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। वहीं चर्चा है कि दंपती में आपसी झगड़े के चलते दरोगा ने अपनी पत्नी को गोली मारी है। हालांकि, पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल का कहना है कि पूछताछ जारी है, जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Thursday, 9 October 2025

आजमगढ़ फूलपुर विद्युत विभाग की सख्त कार्रवाई, 25 कनेक्शन कटे, 1.75 लाख राजस्व वसूला टीम ने की 75 आवासीय और व्यावसायिक परिसरों की जांच, 7 उपभोक्ताओं का किया विधा परिवर्तन


 आजमगढ़ फूलपुर विद्युत विभाग की सख्त कार्रवाई, 25 कनेक्शन कटे, 1.75 लाख राजस्व वसूला



टीम ने की 75 आवासीय और व्यावसायिक परिसरों की जांच, 7 उपभोक्ताओं का किया विधा परिवर्तन



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में विद्युत वितरण खण्ड फूलपुर के अधिशासी अभियंता हरीश प्रजापति के नेतृत्व में फूलपुर कस्बे में बुधवार को एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में बकाया राशि के चलते 25 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे गए, साथ ही 1 लाख 75 हजार रुपये का राजस्व वसूला गया। अभियान के दौरान फूलपुर स्टेट बैंक से शुरू होकर लखनऊ-बलिया मार्ग के किनारे 75 आवासीय और व्यावसायिक परिसरों की जांच की गई। इस दौरान 7 उपभोक्ताओं का विधा परिवर्तन किया गया और उनके लोड में वृद्धि भी की गई।


 अभियान में उपखण्ड अधिकारी भूप सिंह, अवधेश यादव, गिरीश सिंह, अवर अभियंता मनीष कुमार, ओमप्रकाश गौतम, अवधेश पाल, राजेन्द्र प्रसाद, पंकज और राजकुमार शामिल रहे।


फूलपुर विद्युत वितरण खण्ड में अधिशासी अभियंता के स्थानांतरण और अन्य अभियंताओं के तबादले के बाद बकायादारों द्वारा बकाया राशि जमा न करने के कारण राजस्व प्राप्ति का ग्राफ काफी नीचे चला गया था। नवागत अधिशासी अभियंता हरीश प्रजापति ने पदभार ग्रहण करने के बाद बुधवार को सभी सर्किल के अभियंताओं के साथ आनलाइन समीक्षा बैठक की। इस बैठक में विद्युत केंद्रवार बकाया राजस्व वसूली की स्थिति पर चर्चा की गई और इसे सुधारने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए गए।

आजमगढ़ मुबारकपुर तमसा नदी में मिला ढाई वर्षीय बच्ची का शव पुलिस ने नदी से बाहर निकलवाया, पोस्टमार्टम को भेजा


 आजमगढ़ मुबारकपुर तमसा नदी में मिला ढाई वर्षीय बच्ची का शव


पुलिस ने नदी से बाहर निकलवाया, पोस्टमार्टम को भेजा


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पांही जमीन पांहीं में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे तमसा नदी में एक ढाई वर्षीय बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने शव को देखकर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुबारकपुर थाना पुलिस ने नदी से शव को बाहर निकलवाया।


पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन बच्ची की पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल के मोर्चरी हाउस भेज दिया।


मुबारकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक शशि मौली पाण्डेय ने बताया कि शव को बरामद कर लिया गया है और पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

आजमगढ़ सिधारी अवैध असलहा और कारतूस के साथ लेडी डॉन गिरफ्तार सिधारी पुलिस की सक्रियता, नरौली के पास हुई कार्रवाई, बरामद हुआ तमंचा और कारतूस आजमगढ़ और मऊ के विभिन्न थानों में चोरी, मारपीट, धमकी और अन्य अपराधों से संबंधित कुल 9 मुकदमे हैं दर्ज


 आजमगढ़ सिधारी अवैध असलहा और कारतूस के साथ लेडी डॉन गिरफ्तार


सिधारी पुलिस की सक्रियता, नरौली के पास हुई कार्रवाई, बरामद हुआ तमंचा और कारतूस


आजमगढ़ और मऊ के विभिन्न थानों में चोरी, मारपीट, धमकी और अन्य अपराधों से संबंधित कुल 9 मुकदमे हैं दर्ज



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सिधारी पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक महिला अभियुक्त को अवैध असलहा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त की पहचान अंतिमा सिंह (30 वर्ष), पत्नी रविंद्र सिंह, निवासी किशुनपुरा, थाना जहानागंज, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है।


पुलिस के अनुसार दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को सिधारी थाना के प्रभारी निरीक्षक हिमेंद्र सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा की अगुवाई वाली पुलिस टीम ने नरौली से दक्षिण जाने वाले रास्ते पर पुलिया के पास ग्राम नरौली में समय करीब 16:40 बजे अंतिमा सिंह को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक 12 बोर का देशी तमंचा, एक 12 बोर का जिंदा कारतूस और एक 9mm का जिंदा कारतूस बरामद किया गया।


अभियुक्ता के खिलाफ थाना सिधारी में मुकदमा अपराध संख्या 456/25, धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। अंतिमा सिंह का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें उसके खिलाफ आजमगढ़ और मऊ के विभिन्न थानों में चोरी, मारपीट, धमकी और अन्य अपराधों से संबंधित कुल नौ मुकदमे दर्ज हैं।


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा, उपनिरीक्षक पूनम विश्वकर्मा, महिला कांस्टेबल प्रीति त्रिपाठी, आरती शुक्ला, कांस्टेबल सतीश गौड़ और अंकित कुमार सिंह शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए अपराध नियंत्रण के लिए और सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं।

Wednesday, 8 October 2025

आजमगढ़ महाराजगंज किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या स्नातक की थी छात्रा, ब्यूटी पार्लर का कर रही थी कोर्स फोरेंसिक टीम ने की जांच, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव


 आजमगढ़ महाराजगंज किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या



स्नातक की थी छात्रा, ब्यूटी पार्लर का कर रही थी कोर्स


फोरेंसिक टीम ने की जांच, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम गांव में बुधवार सुबह 18 वर्षीय पूजा चौहान का शव उसके कमरे में रस्सी से लटकता पाया गया। मृतका स्नातक की छात्रा थी और ब्यूटी पार्लर का कोर्स भी कर रही थी। सुबह परिजनों ने उसे जगाने के लिए कमरे में प्रवेश किया तो यह दिल दहलाने वाला दृश्य देखा। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।


महाराजगंज कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और फोरेंसिक टीम को बुलाया। टीम ने घटनास्थल की गहन जांच की। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक केदारनाथ मौर्य ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के सटीक कारणों का पता चलेगा। परिजनों ने बताया कि पूजा रात में खाना खाकर सोने गई थी और उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं थी। मृतका के दो भाई और तीन बहनें हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

आजमगढ़ सब इंस्पेक्टर सहित 2 पुलिसकर्मी निलम्बित कर्तव्यों में लापरवाही बरतने पर एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने की कार्रवाई


 आजमगढ़ सब इंस्पेक्टर सहित 2 पुलिसकर्मी निलम्बित




कर्तव्यों में लापरवाही बरतने पर एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने की कार्रवाई




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सब इंस्पेक्टर सहित दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने थाना अहिरौला में तैनात उप निरीक्षक उदय शंकर तिवारी को उच्च न्यायालय इलाहाबाद में शपथ पत्र दाखिल करने में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित किया गया है।

वहीं थाना महराजगंज में नियुक्त आरक्षी मुकेश कुमार को राज्यपाल के कार्यक्रम से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।


 आजमगढ़ में तैनाती के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा यह पहली कार्रवाई की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता और कर्तव्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोनों मामलों की जांच के आदेश दिए गए हैं।

Tuesday, 7 October 2025

आजमगढ़ जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में लगी आग, मची भगदड़ आक्सीजन पाइपलाइन के पास आग लगने से तत्परता दिखाते हुए मरीजों को निकाला गया बाहर, टला बड़ा हादसा


 आजमगढ़ जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में लगी आग, मची भगदड़



आक्सीजन पाइपलाइन के पास आग लगने से तत्परता दिखाते हुए मरीजों को निकाला गया बाहर, टला बड़ा हादसा


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिला मण्डलीय अस्पताल के मेल सर्जिकल वार्ड में मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे हड़कंप मच गया। वार्ड नंबर 13 में भर्ती मरीज सुदेशी निषाद के बेड के पास लगे विद्युत बोर्ड में अचानक आग लग गई।


 प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग आक्सीजन पाइपलाइन के बगल में लगे बोर्ड से शुरू हुई, जहां पास के मरीज का चार्जर प्लग किया हुआ था। आग की चपेट में बेड की चादर भी आ गई, जिससे पूरे वार्ड में भय का माहौल बन गया। आग लगते ही सुदेशी निषाद के परिजनों ने फुर्ती दिखाते हुए उन्हें बेड से उठाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया। सूचना मिलते ही अस्पताल का स्टाफ तुरंत हरकत में आ गया और आग बुझाने के उपकरणों की मदद से आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का मुख्य कारण बताया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

आजमगढ़ पवई दर्दनाक हादसे में 2 युवकों की हुई मौत मित्तूपुर बाजार के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर


 आजमगढ़ पवई दर्दनाक हादसे में 2 युवकों की हुई मौत



मित्तूपुर बाजार के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के मित्तूपुर बाजार के पास सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान सलारपुर (बलईपुर) गांव निवासी अनुज (19) पुत्र रामजीत निषाद और दीपक (18) पुत्र मनीराम के रूप में हुई।


हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ट्रेलर चालक मौके से फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है।

Monday, 6 October 2025

आजमगढ़ मुबारकपुर चोरी की वारदातों का पर्दाफाश, 2 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद मुबारकपुर पुलिस की सक्रियता से चोरों पर शिकंजा


 आजमगढ़ मुबारकपुर चोरी की वारदातों का पर्दाफाश, 2 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद



मुबारकपुर पुलिस की सक्रियता से चोरों पर शिकंजा



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर थाना पुलिस ने चोरी की दो बड़ी घटनाओं का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किए गए टैबलेट, जेवरात, नकदी और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक शशि मौलि पाण्डेय के नेतृत्व में गजहड़ा मोड़ पर की गई।


पहली घटना 6 सितंबर को कुकुड़ीपुर गांव में हुई, जहां सहर्ष राय ने सूचना दी कि अज्ञात चोरों ने उनके स्कूल के कार्यालय का ताला तोड़कर 5 टैबलेट और महत्वपूर्ण दस्तावेज चुरा लिए। इस मामले में थाना मुबारकपुर में मुकदमा अपराध संख्या 399/2025 धारा 305,331(4) BNS दर्ज किया गया, जिसकी जांच उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार यादव कर रहे हैं।


 दूसरी घटना 12 जुलाई 2025 को बोहना सेमा गांव में हुई, जहां गुड्डू राम के घर से चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात और 2000 रुपये नकद चुराए। इस मामले में थाना जहानागंज में मुकदमा संख्या 230/2025 दर्ज हुआ, जिसकी जांच उपनिरीक्षक विनय कुमार कर रहे हैं। 6 अक्टूबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर मुबारकपुर पुलिस ने गजहड़ा मोड़ पर चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों, पंकज गुप्ता (35 वर्ष) और अभय गौड़ उर्फ बहादुर गौड़ (21 वर्ष), दोनों निवासी फरीदपुर, थाना मोहम्मदाबाद, जनपद मऊ, को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से दो .315 बोर तमंचे, दो कारतूस, पांच टैबलेट, एक बैग, लोहे की रॉड, हथौड़ा, वायर कटर, तीन चार्जर, एक मंगलसूत्र, एक अंगूठी, दो जोड़ी मीना, एक जोड़ी किलिफ, एक जोड़ी पायल और 2000 रुपये नकद बरामद किए गए। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और गलती की माफी मांगी। दोनों के खिलाफ मुबारकपुर थाना में मुकदमा अपराध संख्या 436/2025 और 437/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की गई है।


गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार यादव, कांस्टेबल अंजनी कुमार, सुनील सोनकर, सर्वेश चौरसिया, नीरज कुमार, सतेंद्र कुमार और हेड कांस्टेबल उमेश यादव शामिल थे। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है।

सहारनपुर एक लाख रुपये का इनामी बदमाश ढेर, थाना प्रभारी को लगी गोली चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़, डकैती-लूट के 13 मुकदमे थे दर्ज


 सहारनपुर एक लाख रुपये का इनामी बदमाश ढेर, थाना प्रभारी को लगी गोली



चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़, डकैती-लूट के 13 मुकदमे थे दर्ज



उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के थाना सरसावा क्षेत्र में दिनांक 05/06 अक्टूबर 2025 की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस को बाइक लूटकर फरार बदमाशों की सूचना मिली थी। चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक को रोकने की कोशिश पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक लाख रुपये का इनामी बदमाश इमरान घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


पुलिस के अनुसार घायल बदमाश की पहचान इमरान पुत्र रज्जाक निवासी सोंटा रसूलपुर, थाना भवन जिला शामली के रूप में हुई। इमरान पर मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर में डकैती, लूट और गैंगस्टर सहित करीब 13 मुकदमे दर्ज थे। पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। मुठभेड़ में थानाध्यक्ष गागलहेड़ी के बायें हाथ में गोली लगने से घायल व थानाध्यक्ष सरसावा की बुलट प्रुफ जैकेट में लगी गोली। एसएसपी आशीष तिवारी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जानकारी ली। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है।

Sunday, 5 October 2025

उत्तर प्रदेश में निरीक्षक से प्रोन्नत 82 डिप्टी एसपी को मिली तैनाती, देखें पूरी सूची


 




उत्तर प्रदेश में निरीक्षक से प्रोन्नत 82 डिप्टी एसपी को मिली तैनाती, देखें पूरी सूची



लखनऊ उत्तर प्रदेश में निरीक्षक के पद से प्रोन्नत होकर डिप्टी एसपी बने 82 अधिकारियों को नई तैनाती प्रदान कर दी गई है। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर सूची प्रकाशित कर दी है। यह प्रोन्नति पुलिस विभाग में लंबे समय से प्रतीक्षित कदम है, जो कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया गया है। सूची में शामिल अधिकारियों को विभिन्न जिलों और इकाइयों में जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

आजमगढ़ कप्तानगंज फर्जी दस्तावेजों से जमीन बैनामा करने की साजिश नाकाम, पुलिस ने एक और अभियुक्त को दबोचा पूर्व में 4 अभियुक्त हो चुके हैं गिरफ्तार, धोखाधड़ी का मामला दर्ज


 आजमगढ़ कप्तानगंज फर्जी दस्तावेजों से जमीन बैनामा करने की साजिश नाकाम, पुलिस ने एक और अभियुक्त को दबोचा



पूर्व में 4 अभियुक्त हो चुके हैं गिरफ्तार, धोखाधड़ी का मामला दर्ज


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के कप्तानगंज थाना पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक खातों का उपयोग कर जमीन बैनामा करने की कोशिश में शामिल एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 05 अक्टूबर 2025 को पासीपुर पुलिया के पास सुबह करीब 10:40 बजे की गई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अभिषेक यादव उर्फ पप्पू यादव, पुत्र स्व. रामनयन, निवासी ग्राम मुखलिसपुर, थाना कप्तानगंज, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है।


इस मामले की शुरुआत 26 सितंबर को हुई, जब कप्तानगंज पुलिस ने तहसील बूढ़नपुर परिसर में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। ये अभियुक्त वादी अखिलेश राजभर के चाचा और रिश्तेदारों के नाम पर फर्जी पहचान पत्र और बैंक खातों का उपयोग कर जमीन का बैनामा करने का प्रयास कर रहे थे। इस घटना के आधार पर थाना कप्तानगंज में मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच के दौरान अभिषेक यादव का नाम सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने की योजना बनाई।


05 अक्टूबर 2025 को वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभिषेक यादव उर्फ पप्पू यादव को पासीपुर पुलिया के पास से धर दबोचा। अभियुक्त पर आरोप है कि उसने फर्जी दस्तावेजों के जरिए धोखाधड़ी से जमीन हड़पने की साजिश रची थी। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजय सिंह, आरक्षी अप्पू प्रसाद और आरक्षी बृजेश गोंड शामिल थे।

फर्रुखाबाद कोचिंग सेंटर में भीषण धमाका, उड़े छात्रों के चीथड़े... बटरोने पड़े अंग 50 मीटर तक बिखरा मलबा और वाहन, सामने आई विस्फोट की ये वजह


 फर्रुखाबाद कोचिंग सेंटर में भीषण धमाका, उड़े छात्रों के चीथड़े... बटरोने पड़े अंग


50 मीटर तक बिखरा मलबा और वाहन, सामने आई विस्फोट की ये वजह


उत्तर प्रदेश, फर्रुखाबाद शहर के सेंट्रल जेल चौराहे के पास सन लाइब्रेरी सेल्फ स्टडी पॉइंट कोचिंग के गेट पर शनिवार दोपहर करीब 3 बजे हुए भीषण विस्फोट में दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य छात्र-छात्राएं घायल हो गए। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि घटनास्थल पर धुएं का गुबार छा गया और इमारत का मलबा करीब 50 मीटर दूर तक बिखर गया। कुछ ईंटें तो करीब 200 मीटर दूर जा गिरीं।


हादसे में मृत छात्रों की पहचान आकाश कश्यप (22) और आकाश सक्सेना (24) के रूप में हुई। आकाश कश्यप का शव करीब 50 मीटर दूर एक गड्ढे में क्षत-विक्षत हालत में मिला, जबकि आकाश सक्सेना का शव कोचिंग सेंटर के बाहर खून से लथपथ पड़ा था। घायलों को तत्काल लोहिया और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जिसमें एक गंभीर घायल को कानपुर रेफर किया गया।


दमकल प्रभारी आशीष वर्मा ने बताया कि कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बने सीवर टैंक से मीथेन गैस के रिसाव और सबमर्सिबल स्विच बोर्ड में स्पार्किंग से आग लगने के कारण विस्फोट की आशंका है। हालांकि, घटनास्थल से बारूद की दुर्गंध ने अवैध पटाखा भंडारण की संभावना को भी बल दिया है। डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्राथमिक जांच में मीथेन गैस रिसाव को विस्फोट का कारण माना जा रहा है। फॉरेंसिक विशेषज्ञ और लखनऊ से पहुंची एटीएस टीम मामले की गहन जांच कर रही है। दो मंजिला कोचिंग सेंटर में हादसे के वक्त 50 से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ रहे थे। विस्फोट के बाद आईटीआई और सेंट्रल जेल चौकी पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया। कोचिंग के अवैध संचालन की भी जांच की जा रही है।

Saturday, 4 October 2025

आजमगढ़ गंभीरपुर दयालपुर युवक की चाकू मारकर हत्या, गांव में मचा कोहराम नागपुर (महाराष्ट्र) में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान विवाद बना मौत का कारण, 3 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज, जांच जारी


 आजमगढ़ गंभीरपुर दयालपुर युवक की चाकू मारकर हत्या, गांव में मचा कोहराम


नागपुर (महाराष्ट्र) में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान विवाद बना मौत का कारण, 3 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज, जांच जारी


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी 25 वर्षीय देवेंद्र चौहान की नागपुर (महाराष्ट्र) में 2 अक्टूबर 2025 को दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान मामूली विवाद में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव पहुंचा, तो परिवार में चीख-पुकार मच गई। मां बिंदु चौहान और परिजन बेसुध हो गए, जबकि गांव में शोक की लहर दौड़ गई।


   जानकारी के अनुसार, देवेंद्र चौहान पुत्र अजय चौहान नागपुर में एल्युमिनियम का काम करता था। वह करीब 20 दिन पहले पासपोर्ट बनवाने के लिए घर आया था और फिर नागपुर लौट गया था। 2 अक्टूबर 2025 को दुर्गा मूर्ति विसर्जन देखते समय सड़क किनारे तीन युवकों से धक्का-मुक्की को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर एक युवक ने देवेंद्र पर चाकू से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। देवेंद्र के मित्र दुर्गेश चौहान ने नागपुर पुलिस में तीनों आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।                                     

शनिवार सुबह करीब 11 बजे देवेंद्र का शव एंबुलेंस से गांव पहुंचा। परिवार में दो भाइयों और दो बहनों में तीसरे नंबर पर रहे देवेंद्र की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

कानपुर देहात जीजा-साली के प्रेम का दुखद अंत, जंगल में मिले क्षत-विक्षत शव प्रेम प्रसंग के चलते घर से लापता हुए थे दोनों, पुलिस की लापरवाही पर एसओ निलंबित


 कानपुर देहात जीजा-साली के प्रेम का दुखद अंत, जंगल में मिले क्षत-विक्षत शव



प्रेम प्रसंग के चलते घर से लापता हुए थे दोनों, पुलिस की लापरवाही पर एसओ निलंबित



उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां जीजा और उसकी नाबालिग साली के बीच प्रेम प्रसंग का दुखद अंत हुआ। देवराहट थाना क्षेत्र के बेड़ौवा गांव से 25 सितंबर 2025 को लापता हुए 25 वर्षीय उमाकांत निषाद और उनकी 16 वर्षीय साली के शव गुरुवार को मूसानगर थाना क्षेत्र के किशवा दुरौली गांव के जंगल में क्षत-विक्षत हालत में मिले। आशंका है कि दोनों ने सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या की, और शवों को जंगली जानवरों ने नोंचा। मौके से सल्फास की गोलियां और दो गिलास बरामद हुए हैं।


मिली जानकारी के अनुसार उमाकांत की शादी तीन साल पहले किशवा दुरौली गांव की रिंकी उर्फ रूपम से हुई थी। इस दौरान उनके साली से प्रेम संबंध बन गए, जिसे लेकर परिजनों ने किशोरी का रिश्ता तोड़ दिया था। इसके बाद किशोरी डेढ़ साल से अपने दादा रामदीन के पास बेड़ौवा गांव में रह रही थी। 25 सितंबर 2025 को उमाकांत किशोरी को अपने साथ ले गया। परिजनों ने 30 सितंबर 2025 को देवराहट पुलिस को सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। शव मिलने के बाद पुलिस की लापरवाही सामने आने पर एसपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने एसओ देवराहट को निलंबित कर दिया। सीओ भोगनीपुर संजय सिंह और एसओ मूसानगर काली चरण ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

संभल पत्नी ने प्रेम संबंधों के शक में पति का गुप्तांग काटा 5 माह पुरानी शादी में चल रहे तनाव ने लिया खौफनाक मोड़


 संभल पत्नी ने प्रेम संबंधों के शक में पति का गुप्तांग काटा



5 माह पुरानी शादी में चल रहे तनाव ने लिया खौफनाक मोड़


उत्तर प्रदेश के संभल जिले के गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव दौलतपुर में शुक्रवार रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। प्रेम संबंधों के शक में पत्नी ने अपने पति पर ब्लेड से हमला कर उसका गुप्तांग काट दिया। गंभीर रूप से घायल पति को पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।


पुलिस के अनुसार, गांव दौलतपुर निवासी राजू, पुत्र महीपाल, की शादी पांच माह पहले बदायूं जिले के थाना सहसवान के गांव मिर्जापुर की एक युवती से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच प्रेम संबंधों को लेकर आपसी मतभेद चल रहे थे। शुक्रवार रात दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो मारपीट तक जा पहुंचा। बताया जा रहा है कि झगड़े के बाद राजू सो गया, तभी गुस्से में आकर पत्नी ने ब्लेड से उस पर हमला कर दिया। युवक की चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत गुन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे अलीगढ़ रेफर किया गया।


 थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान ने बताया कि यह पति-पत्नी के बीच का आपसी विवाद है। तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है और लोग इस क्रूर वारदात को लेकर हैरान हैं।

Friday, 3 October 2025

आजमगढ़ बिलरियागंज पुलिस मुठभेड़ में 25,000 का इनामी बदमाश घायल, गिरफ्तार पशु चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त पर कार्रवाई 30 आपराधिक मामलों में वांछित, हथियार और नकदी बरामद


 आजमगढ़ बिलरियागंज पुलिस मुठभेड़ में 25,000 का इनामी बदमाश घायल, गिरफ्तार


पशु चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त पर कार्रवाई


30 आपराधिक मामलों में वांछित, हथियार और नकदी बरामद



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र में पुलिस और एक कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 25,000 रुपये का इनामी बदमाश आदिल पुत्र निजामुद्दीन उर्फ भरतूल घायल हो गया। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी। उसे तत्काल सीएचसी बिलरियागंज ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत के कारण जिला अस्पताल आजमगढ़ रेफर किया गया।


पुलिस ने आदिल के कब्जे से एक .315 बोर तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक मोबाइल फोन, एक अपाची मोटरसाइकिल और 2000 रुपये नकद बरामद किए। अभियुक्त के खिलाफ आजमगढ़ के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, डकैती, गौतस्करी, गौवध, गैंगस्टर एक्ट और अवैध हथियार रखने जैसे 30 मुकदमे दर्ज हैं। यह मुठभेड़ 18 अक्टूबर 2024 को बिलरियागंज के बसिला गांव में भैंस चोरी की घटना से जुड़े मामले में हुई, जिसमें आदिल वांछित था।


मामले की शुरुआत तब हुई, जब सोनी यादव ने 18 अक्टूबर 2024 को बिलरियागंज थाने में अपनी भैंस चोरी की शिकायत दर्ज की थी। इस आधार पर मुकदमा संख्या 373/24 धारा 303(2) बीएनएस में दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त की तलाश तेज की। 2 अक्टूबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर जगजीवनपुर नहर तिराहे के पास पुलिस ने घेराबंदी की। आदिल ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की आत्मरक्षार्थ गोलीबारी में वह घायल हो गया।


थानाध्यक्ष सुनील कुमार दूबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 321/25 धारा 109 बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत नया मामला दर्ज किया गया है। पुलिस वैज्ञानिक साक्ष्यों के साथ मामले की गहन जांच कर रही है, ताकि प्रभावी पैरवी के जरिए दोषी को सजा दिलाई जा सके।

जौनपुर थाना गौराबादशाहपुर, केराकत व एसओजी की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ अन्तर्जनपदीय चोरों के गिरोह का गैंगलीडर महेन्द्र मौर्या सहित एक सह अभियुक्त घायल, 3 अन्य सहअभियु्क्त गिरफ्तार, कब्जे से 4 पहिया वाहन, तमंचा कारतूस व नकदी बरामद, 15 से अधिक चोरी की घटनाओं का अनावरण


 जौनपुर थाना गौराबादशाहपुर, केराकत व एसओजी की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़


अन्तर्जनपदीय चोरों के गिरोह का गैंगलीडर महेन्द्र मौर्या सहित एक सह अभियुक्त घायल, 3 अन्य सहअभियु्क्त गिरफ्तार,


 कब्जे से 4 पहिया वाहन, तमंचा कारतूस व नकदी बरामद, 15 से अधिक चोरी की घटनाओं का अनावरण


उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में दिनांक 02.10.2025 को अपराध एवं अपराधियों के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर मय टीम गौराबादशाहपुर क्षेत्र में भ्रमणशील थे, तभी मुखबिर खास द्वारा बताया गया कि काली रंग की चार चक्का गाडी औरा इस समय चौकी धरसण्ड ग्राम सभा के तरफ गयी है जो विथार ग्राम सभा भी आ सकती है, कई चक्कर इन दोनों ग्रामों मे लगा चुके है, वह लोग संदिग्ध है तथा बडी वारदात करने के फिराक में है। इस सूचना को सही मानते हुए थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर द्वारा जरिये उचित माध्यम थानाध्यक्ष केराकत मय टीम व एसओजी टीम जौनपुर थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर को अवगत कराया गया उपरोक्त टीम थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर से आकर मिली। 


पुलिस टीम को दो भागों मे बांटकर चौकी धरसण्ड ग्राम सभा मोड पर मय मुखबीर खास सरकारी गाडियों को सडक किनारे झाड की आड में खडी कर उक्त काली गाडी का इन्तजार करने लगे कि थोडी ही देर मे एक चार चक्का गाडी चौकी धरसण्ड ग्राम सभा की ओर से आते दिखी जिसे टार्च की रोशनी से रूकने का इशारा किया गया। पुलिस वालो को भारी संख्या मे देखकर चालक चार पहिया वाहन को तत्काल वैक गेयर लगाकर पीछे भागना चाहा कि चार पहिया वाहन धान के खेत में उतर गयी तथा फस गयी।


 बदमाश अपने को घिरा देखकर जान मारने की नियत से फायर करने लगे, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ में संतुलित फायरिंग की गयी तो दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जिसे तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। शेष 03 अभियुक्तगण की गिरफ्तारी कर थाना स्थानीय पर लाया गया। पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त अन्तर्जनपदीय शातिर चोर है, जिनके द्वारा जौनपुर, सुल्तानपुर, वाराणसी, प्रतापगढ व अन्य जनपदों में आपराधिक घटनाएं की गई है। अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी से इस तरह की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगेगा।


नाम व पता घायल /गिरफ़्तार अभियुक्त व आपराधिक इतिहास पुलिस के अनुसार-


1.महेन्द्र मौर्या पुत्र स्व0 रामअवतार निवासी सोभीपुर थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर (घायल/गिरफ्तार)


1.मु0अ0सं0-82/19 धारा-380/41/457 आईपीसी थाना बदलापुर जनपद जौनपुर। 

2.मु0अ0सं0-68/22 धारा-411/414 आईपीसी थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ। 

3.मु0अ0सं0-227/24 धारा-305ए/317(2)/317(4)/317(5)/331(4) बीएनएस थाना फूलपुर जनपद वाराणसी। 

4.मु0अ0सं0-270/24 धारा-305ए/317(2)/317(4)/317(5)/331(4) बीएनएस थाना फूलपुर जनपद वाराणसी।

5.मु0अ0सं0-272/24 धारा-305ए/317(2)/317(4)/317(5)/331(4) बीएनएस थाना फूलपुर जनपद वाराणसी।

6.मु0अ0सं0-178/23 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर। 

7.मु0अ0सं0-497/22 धारा-380/411/457 आईपीसी थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर।

8.मु0अ0सं0-129/23 धारा-380/411/457 आईपीसी थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर।

9.मु0अ0सं0-225/25 धारा-109(1)/317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।


2.चन्दन सेठ पुत्र घनश्याम सेठ निवासी बेलापार नौपेडवा थाना बक्सा जौनपुर (घायल/गिरफ्तार)

1.मु0अ0सं0-207/19 धारा-447/504/506 आईपीसी थाना बेलापार थाना बक्शा जनपद जौनपुर। 

2.मु0अ0सं0-239/24 धारा-13 जुआ अधिनियम थाना बक्शा जनपद जौनपुर।  

3.मु0अ0सं0-227/24 धारा-305ए/317(2)/317(4)/317(5)/331(4) बीएनएस थाना फूलपुर जनपद वाराणसी। 

4.मु0अ0सं0-270/24 धारा-305ए/317(2)/317(4)/317(5)/331(4) बीएनएस थाना फूलपुर जनपद वाराणसी।

5.मु0अ0सं0-272/24 धारा-305ए/317(2)/317(4)/317(5)/331(4) बीएनएस थाना फूलपुर जनपद वाराणसी।

6.मु0अ0सं0-274/24 धारा-305ए/317(2)/317(4)/317(5)/331(4) बीएनएस थाना फूलपुर जनपद वाराणसी।

7.मु0अ0सं0-225/25 धारा-109/317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।


3.राज सोनी उर्फ रजत सोनी पुत्र राजकुमार सोनी निवासी खजरौटी थाना मछलीशहर जौनपुर (गिरफ्तार)

1.मु0अ0सं0-227/24 धारा-305ए/317(2)/317(4)/317(5)/331(4) बीएनएस थाना फूलपुर जनपद वाराणसी। 

2.मु0अ0सं0-270/24 धारा-305ए/317(2)/317(4)/317(5)/331(4) बीएनएस थाना फूलपुर जनपद वाराणसी।

3.मु0अ0सं0-272/24 धारा-305ए/317(2)/317(4)/317(5)/331(4) बीएनएस थाना फूलपुर जनपद वाराणसी।

4.मु0अ0सं0-274/24 धारा-305ए/317(2)/317(4)/317(5)/331(4) बीएनएस थाना फूलपुर जनपद वाराणसी।

5.मु0अ0सं0-225/25 धारा-109/317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।


4.सूरज यादव उर्फ लल्लू पुत्र अशोक यादव निवासी उटरूखुर्द थाना बक्शा जौनपुर (गिरफ्तार)

1.मु0अ0सं0-82/23 धारा 380/411/457 आईपीसी थाना बदलापुर जौनपुर। 

2.मु0अ0सं0-236/21 धारा 323/504/506/325 आईपीसी व 3(2)5ए एससी एसटी एक्ट थाना बक्शा जौनपुर।

3.मु0अ0सं0-363/22 धारा 120 बी /380/411 आईपीसी थाना बक्शा जौनपुर।

4.मु0अ0सं0-33/25 धारा 115(2)/351(3)/352 बीएनएस व 3(2)5ए एससी एसटी एक्ट थाना बक्शा जौनपुर। 

5.मु0अ0सं0-108/18 धारा 147/323/325/504/506 आईपीसी थाना बक्शा जनपद जौनपुर ।

6.मु0अ0सं0-28/22 धारा 147/323/324/504/506 आईपीसी थाना बक्शा जनपद जौनपुर। 

7.मु0अ0सं0-164/23 धारा 308/323/504/506 आईपीसी थाना तेजीबाजार जनपद जौनपुर। 

8.मु0अ0सं0-272/24 धारा 305ए/317(2)/317(4)/317(5)/331(4) बीएनएस थाना फूलपुर जनपद वाराणसी।

9.मु0अ0सं0-210/24 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकरारा जनपद जौनपुर 

10.मु0अ0सं0-270/24 धारा 305ए/317(2)/317(4)/317(5)/331(4) बीएनएस थाना फूलपुर जनपद वाराणसी।

11.मु0अ0सं0-225/25 धारा 109/317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।


5.ऋषि साहू पुत्र स्व0 राजेश साहू निवासी ईशापुर थाना कोतवाली जनपद जौनपुर (गिरफ्तार)

1.मु0अ0सं0 225/25 धारा 109/317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।


 बरामदगी का विवरण-

1.दो अवैध तमंचा .315 बोर मय 02 खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस .315  बोर।

2.एक चार पहिया वाहन नं0 UP 62 BF0824।

3.दो लाख चौहत्तर हजार रूपया नगद।


मुठभेड़ टीम/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम- 

1.थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर प्रवीण यादव मय टीम 

2.थानाध्यक्ष केराकत त्रिवेणी सिंह मय टीम 

3.एसओजी टीम जनपद जौनपुर  

4.एसओजी गामा टीम जनपद जौनपुर

Wednesday, 1 October 2025

जौनपुर सुहाग रात के बाद बुजुर्ग की हुई मौत, गांव में सनसनी कोर्ट मैरिज के बाद मंदिर में रचाई थी शादी, भतीजों ने रोका अंतिम संस्कार


 जौनपुर सुहाग रात के बाद बुजुर्ग की हुई मौत, गांव में सनसनी


कोर्ट मैरिज के बाद मंदिर में रचाई थी शादी, भतीजों ने रोका अंतिम संस्कार



उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। 75 वर्षीय संगरू राम ने 35 वर्षीय मनभावती से सोमवार को कोर्ट मैरिज की और फिर मंदिर में शादी रचाई। संगरू की पहली पत्नी की एक साल पहले मृत्यु हो चुकी थी, और उनकी कोई संतान नहीं थी। वे अकेले खेती करके जीवन यापन कर रहे थे। दूसरी ओर, मनभावती की भी यह दूसरी शादी थी, और उनकी पहली शादी से दो बेटियां और एक बेटा है। मनभावती ने बताया कि संगरू ने उनसे वादा किया था कि वे उनके बच्चों की जिम्मेदारी उठाएंगे और उन्हें केवल घर संभालना होगा।


शादी के बाद रात में संगरू और मनभावती देर तक बातें करते रहे। मंगलवार सुबह अचानक संगरू की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके और उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना ने गांव में सनसनी फैला दी। संगरू के भतीजों ने इस मामले को संदिग्ध मानते हुए अंतिम संस्कार रोक दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि सुहाग रात के बाद अचानक तबीयत खराब होने से संगरू की मृत्यु हुई। इस घटना ने पूरे गांव में चचार्ओं का दौर शुरू कर दिया है।

आजमगढ़ अहरौला भाग रहे प्रेमी युगल को पकड़कर ग्रामीणों ने दबोचा जमकर हुई धुनाई, फिर राम जानकी मन्दिर में करा दी शादी


 आजमगढ़ अहरौला भाग रहे प्रेमी युगल को पकड़कर ग्रामीणों ने दबोचा


जमकर हुई धुनाई, फिर राम जानकी मन्दिर में करा दी शादी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के रूपाईपुर गांव के मंगलवार को ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए प्रेमी युगल की बुधवार को माहुल के राम जानकी मन्दिर में शादी करा दी। उसके बाद प्रेमी उसे अपने घर लेकर चला गया।


पवई थाना क्षेत्र के मंझरिया निवासी सुशील राजभर अहरौला थाना क्षेत्र के मियापुर निवासिनी अपनी प्रेमिका काजल को लेकर बाइक से भाग रहा था और क्षेत्र के रूपाईपुर गांव के पास ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया साथ में सुशील का दोस्त संजय राजभर था। ग्रामीणों ने इन दोनों की धुनाई करने के बाद माहुल पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस ने दोनों के अभिभावकों को बुला कर उन्हें सुपुर्द कर दिया था। बुधवार दोपहर में दोनों के स्वजन और गांव के संभ्रांत व्यक्तियों के सामने इन दोनों ने माहुल के राम जानकी मंदिर में सिंदूरदान के बाद वरमाला पहना कर शादी कर लिया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान कोरार्घाटमपुर संतोष यादव, सतीश सिंह, विजय यादव शेर बहादुर यादव आशीष सिंह, इसरार अहमद, अर्जुन राजभर, दिलीप सिंह, विनोद राजभर, हरिकेश गुप्ता के साथ ही दोनो गांव के लोग उपस्थित रहे।

आजमगढ़ फूलपुर अमृत सरोवर में मछली मारने गए 2 छात्रों की डूबने से मौत परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा


 आजमगढ़ फूलपुर अमृत सरोवर में मछली मारने गए 2 छात्रों की डूबने से मौत



परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबारी शाहपुर गांव में अमृत सरोवर में मछली मारने गए दो छात्रों, फरहान (12 वर्ष) और माजिद (17 वर्ष) की डूबने से दुखद मौत हो गई। इस हादसे की खबर सुनकर दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव परिजनों को सौंप दिए।


हाजीपुर तकिया निवासी फरहान, पुत्र बदरे आलम, और माजिद, पुत्र मो. शरीफ, गुरुवार को अंबारी शाहपुर के अमृत सरोवर में मछली मारने गए थे। मछली मारते समय फरहान गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने की कोशिश में माजिद भी गहरे पानी में डूब गया। ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। फरहान कक्षा 6 और माजिद कक्षा 11 का छात्र था। फरहान चार भाइयों में सबसे बड़ा था, जबकि माजिद चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। माजिद के पिता रोजी-रोटी के लिए विदेश में रहते हैं, जबकि फरहान के पिता घर पर ही थे। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव परिजनों को सौंप दिए। फरहान का अंतिम संस्कार देर रात कर दिया गया, जबकि माजिद के पिता के विदेश से लौटने के बाद उनका अंतिम संस्कार होगा। फूलपुर कोतवाल सच्चिदानंद ने बताया कि परिजनों की इच्छा पर पोस्टमॉर्टम नहीं किया गया और पंचनामा के बाद शव सौंप दिए गए।