आजमगढ़ रौनापार पूर्व ब्लॉक प्रमुख के बेटे पर छात्रा ने लगाया अश्लील वीडियो बनाने का आरोप
थाने में दी तहरीर, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच में जुटी
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र की निवासी महिला ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पुत्र पर पुत्री की अश्लील वीडियो बनाने और धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार एक महिला ने रौनापार थाना पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी पुत्री 11वीं की छात्रा है। 15 अगस्त को अपने विद्यालय पर गई थी, जहां से वापस आते समय शैलेश कुमार पुत्र राम सिंगार निवासी मसूरियापुर ने अपना मोबाइल नंबर जबरदस्ती दिया, नहीं लेने पर भाई को जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद मोबाइल से बातचीत होने लगी। लड़की की मां ने आरोप लगाया कि बाद में वीडियो कॉल पर बातचीत कर शैलेश कुमार ने छात्रा की अश्लील वीडियो बना ली और ब्लैकमेल करने लगा और कहा कि अगर लड़की उसकी बात नहीं मानी तो सभी फोटो और वीडियो वायरल कर देंगे। डरी सहमी लड़की घबरा गई और सारी बात मुझसे बताई, जब मैंने जानकारी की तो पता चला कि शैलेश कुमार की मां हरैया की पूर्व ब्लॉक प्रमुख रही हैं। मैंने शैलेश से इस मामले में बात की और समझाने की कोशिश की तो उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि अगर थाने गई तो पूरे परिवार को उठा लाऊंगा। तहरीर के आधार पर रौनापार पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर घटना की जांच में जुट गई है।

No comments:
Post a Comment