आजमगढ़ जहानागंज सड़क दुर्घटना में कॉलेज प्रबंधक के पुत्र की हुई मौत
लखनऊ जाते समय हुआ हादसा, घर का एकलौता पुत्र था मृतक, क्षेत्र में शोक की लहर
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जहानागंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर खुदासपुर गांव में उस समय कोहराम मच गया जब क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षाविद् एवं माताधिराजी ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रबंधक कैलाश यादव के इकलौते पुत्र शुभम यादव (26 वर्ष) की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर पहुंची।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम शुभम यादव अपनी माता गीता देवी, दो बहनों, एक भांजी, मित्र विशाल तथा ड्राइवर गोलू के साथ फॉर्च्यूनर गाड़ी से लखनऊ जा रहे थे। बताया जाता है कि रात लगभग 10 बजे सुल्तानपुर जिले के पास अचानक उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दर्दनाक हादसे में शुभम यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल मेदांता अस्पताल, लखनऊ में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
जैसे ही शुभम यादव की मौत की खबर जहानागंज क्षेत्र में पहुंची, पूरे इलाके में शोक और सन्नाटा छा गया। बड़ी संख्या में लोग कैलाश यादव के आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करने और परिजनों को सांत्वना देने लगे। शुभम यादव अपने मृदुभाषी स्वभाव, मिलनसार व्यक्तित्व और शिक्षा के क्षेत्र में रुचि के लिए जाने जाते थे। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, शिक्षकों, विद्यार्थियों और समाजसेवियों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है तथा शोकाकुल परिवार को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति देने की कामना की है।

No comments:
Post a Comment