आजमगढ़ बरदह डाक्टर की पुत्री की हत्या का आरोपी अस्पताल संचालक गिरफ्तार
घरेलू विवाद में पिटाई के बाद गला दबाकर घटना को अंजाम देने का मामला
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के सोहौली गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। अस्पताल चलाने वाले विनोद राय ने अपनी पत्नी ज्योत्सना की बेरहमी से पिटाई के बाद गला दबाकर हत्या कर दी थी। मंगलवार को हुई इस वारदात के तीन दिन बाद शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
मृतका ज्योत्सना के पिता डाक्टर देव प्रकाश राय निवासी सुरसी, थाना सिधारी ने बरदह थाने में दी तहरीर में बताया कि करीब 12 साल पहले उनकी बेटी की शादी विनोद राय पुत्र राममिलन राय, सोहौली) से हुई थी। शादी के बाद से ही विनोद पत्नी के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करता रहा।
परिवारवालों ने कई बार समझाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। घटना वाले दिन मामूली विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। गुस्से में विनोद ने पहले ज्योत्सना को पीटा और फिर गला दबाकर मार डाला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की। थानाध्यक्ष बरदह राजीव कुमार सिंह के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर दोपहर में आरोपी को दबोच लिया गया।

No comments:
Post a Comment