Friday, 31 October 2025

आजमगढ़ बरदह डाक्टर की पुत्री की हत्या का आरोपी अस्पताल संचालक गिरफ्तार घरेलू विवाद में पिटाई के बाद गला दबाकर घटना को अंजाम देने का मामला


 आजमगढ़ बरदह डाक्टर की पुत्री की हत्या का आरोपी अस्पताल संचालक गिरफ्तार



घरेलू विवाद में पिटाई के बाद गला दबाकर घटना को अंजाम देने का मामला



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के सोहौली गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। अस्पताल चलाने वाले विनोद राय ने अपनी पत्नी ज्योत्सना की बेरहमी से पिटाई के बाद गला दबाकर हत्या कर दी थी। मंगलवार को हुई इस वारदात के तीन दिन बाद शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।



मृतका ज्योत्सना के पिता डाक्टर देव प्रकाश राय निवासी सुरसी, थाना सिधारी ने बरदह थाने में दी तहरीर में बताया कि करीब 12 साल पहले उनकी बेटी की शादी विनोद राय पुत्र राममिलन राय, सोहौली) से हुई थी। शादी के बाद से ही विनोद पत्नी के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करता रहा। 


परिवारवालों ने कई बार समझाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। घटना वाले दिन मामूली विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। गुस्से में विनोद ने पहले ज्योत्सना को पीटा और फिर गला दबाकर मार डाला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की। थानाध्यक्ष बरदह राजीव कुमार सिंह के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर दोपहर में आरोपी को दबोच लिया गया।

No comments:

Post a Comment