आजमगढ़ सीओ सदर ने अपने पति को ही दे डाली जेल भेजने की धमकी
डॉक्टर पति ने लगाया सनसनीखेज आरोप, एसएसपी से मिल लगाई गुहार
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में पुलिस महकमे से जुड़ी एक चौंकाने वाली बड़ी खबर सामने आई है। सदर सर्किल ऑफिसर (सीओ) आस्था जायसवाल पर उनके पति डॉ. सत्यम गुप्ता ने गंभीर आरोप लगाए हैं। डॉ. सत्यम, जो आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं, ने अपनी पत्नी पर मानसिक उत्पीड़न और धमकियां देने का दावा किया है। उनका कहना है कि पत्नी उनसे बातचीत करने से इनकार करती हैं और संपर्क करने की कोशिश पर जेल भेजने की धमकी देती हैं।
जून 2023 में बलिया निवासी आस्था जायसवाल से डॉ. सत्यम का विवाह हुआ था। अप्रैल 2024 में दंपति को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। हालांकि, डॉ. सत्यम का आरोप है कि बच्चे का नाम उनकी सहमति के बिना बदल दिया गया। पहले अथर्व गुप्ता था, जो अब अथर्व जायसवाल हो गया। शादी के बाद पत्नी की विधिवत विदाई कभी नहीं हुई और अब वह अलग रह रही हैं। सीओ सदर ने कथित तौर पर पति को चेतावनी दी: “कायदे में रहोगे तो सोचूंगी, वरना जेल भेज दूंगी।” इस मामले में डॉ. सत्यम ने आजमगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है और न्याय की मांग की है। मार्च 2025 में तलाक के लिए आवेदन दिया गया, जो अदालत में लंबित है।

 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
No comments:
Post a Comment