आजमगढ़ बरदह आग से 4 बकरी, 2 गाय जिंदा जलीं, 10 पशु गंभीर रूप से झुलसे, अनाज भी राख
पीड़ित ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की लगाई गुहार
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत इसहाकपुर गांव में गुरुवार देर रात घर से सटी रिहायशी मंडई में अचानक लगी आग ने भयावह रूप धारण कर लिया। इस हादसे में चार बकरी और दो गाय जिंदा जलकर मर गईं, जबकि छह बकरी और चार गाय गंभीर रूप से झुलस गईं। आग में भूसा, गेहूं, चावल सहित घर का सारा अनाज जलकर राख हो गया।
पीड़िता मीना देवी पत्नी कैलाश ने बताया कि वे घर में सो रही थीं, तभी पशुओं के चिल्लाने की आवाज सुनकर बाहर निकलीं। देखते ही देखते आग ने पूरे मंडई को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था।
सूचना पर ठेकमा ब्लॉक से पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे और घायल पशुओं का इलाज शुरू किया। मीना देवी ने बताया कि वे गाय-बकरी पालन से ही परिवार का भरण-पोषण करती थीं, लेकिन अब सब कुछ खत्म हो गया। उन्होंने प्रशासन से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है। घटना से गांव में गमगीन माहौल है। खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका था।

No comments:
Post a Comment