Saturday, 18 October 2025

आजमगढ़ बरदह पुलिस मुठभेड़ में लूट का अभियुक्त घायल, गिरफ्तार 10 अक्टूबर को हुई 1.5 लाख रुपये की लूट के मामले में था आरोपी

आजमगढ़ बरदह पुलिस मुठभेड़ में लूट का अभियुक्त घायल, गिरफ्तार



10 अक्टूबर को हुई 1.5 लाख रुपये की लूट के मामले में था आरोपी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के हदिसादयालपुर नहर के पास 17 अक्टूबर 2025 को पुलिस और डकैती के अभियुक्त आनंद यादव के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की आत्मरक्षात्मक कार्रवाई में आनंद यादव के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल अभियुक्त को तत्काल सीएचसी बरदह ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल आजमगढ़ रेफर किया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, और एक मोबाइल बरामद किया।


आनंद यादव पर बरदह और देवगांव थाने में डकैती और चोरी के आरोप में मुकदमे दर्ज थे। यह मुठभेड़ 10 अक्टूबर 2025 को दीपक प्रजापति से 1.5 लाख रुपये की लूट के मामले में जांच के दौरान हुई। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने साक्ष्य संकलन और तकनीकी जानकारी के आधार पर अभियुक्तों की तलाश तेज की थी। इस दौरान तीन अन्य अभियुक्त आशुतोष सिंह, गौरव जायसवाल, और विपिन यादव को पहले ही रामपुर पुलिया के पास गिरफ्तार किया गया था, जिनके बयान पर आनंद यादव का नाम सामने आया।


आनंद यादव ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दुर्गापुर पुलिया के पास जनसेवा केंद्र संचालक से बैग और मोबाइल लूटा था, साथ ही देवगांव में एक मंदिर से चोरी की थी। पुलिस वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है और प्रभावी पैरवी के जरिए दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। गिरफ्तारी बरदह थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह और उनकी टीम ने की। अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।

 https://www.news9up.com/2025/10/blog-post_62.html

No comments:

Post a Comment