Friday, 17 October 2025

आजमगढ़ फूलपुर पुलिस मुठभेड़, 2 गो-तस्कर गिरफ्तार, एक घायल अवैध हथियार बरामद, अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास उजागर, एक फरार


 आजमगढ़ फूलपुर पुलिस मुठभेड़, 2 गो-तस्कर गिरफ्तार, एक घायल



अवैध हथियार बरामद, अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास उजागर, एक फरार



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और गो-तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में दो अंतरजनपदीय गो-तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से एक अभियुक्त घायल हो गया। यह कार्रवाई 16-17 अक्टूबर 2025  की देर रात टेऊगा नहर रोड पर सदरपुर बरौली गोशाला मोड़ के पास हुई। पुलिस ने मौके से अवैध हथियार और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।


पुलिस के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर टेऊगा नहर रोड से दुर्वाषा की ओर जा रहे हैं और उनके पास अवैध हथियार हैं। थानाध्यक्ष सच्चिदानंद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बदमाशों को घेरने की कोशिश की। बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें अभियुक्त इसराक उर्फ काले खाँ (45 वर्ष, निवासी नेवादा, फूलपुर) के दाहिने पैर में गोली लगी। उसे गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। दूसरे अभियुक्त रियाज अहमद उर्फ रियाजुद्दीन उर्फ राजू (38 वर्ष, निवासी मुडियार, फूलपुर) को सुबह करीब 3:10 बजे हिरासत में लिया गया। तीसरा अभियुक्त साकिब (निवासी वार्ड नं. 01, माहुल) मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।


इसराक उर्फ काले खाँ के कब्जे से एक .315 बोर तमंचा, एक जिंदा कारतूस, और दो खोखा कारतूस बरामद हुए। रियाज अहमद के पास से भी एक .315 बोर तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई। इसराक के खिलाफ गो-तस्करी, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट सहित कुल नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि रियाज के खिलाफ छह मामले दर्ज हैं। यह मुठभेड़ 16 अक्टूबर 2025 को लोनियाडीह गांव में नाले के पास तीन प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष मिलने की घटना से जुड़ी है।


यह ऑपरेशन अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन और पुलिस उप-महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र के निर्देशन में किया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सच्चिदानंद, वरिष्ठ उपनिरीक्षक गंगा राम बिंद, उपनिरीक्षक अजीज खान और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए तलाश तेज कर दी है।



https://www.news9up.com/2025/10/4_16.html

No comments:

Post a Comment