Thursday, 30 October 2025

आजमगढ़ अतरौलिया घर से खाना खाने निकले युवक की हादसे में हुई मौत सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर के आधार पर परिजनों ने किया शव की शिनाख्त


 आजमगढ़ अतरौलिया घर से खाना खाने निकले युवक की हादसे में हुई मौत



सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर के आधार पर परिजनों ने किया शव की शिनाख्त



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के गदनपुर तिराहे के पास नेशनल हाईवे-233 पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक शिव शंकर प्रजापति की मौत हो गई। अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से युवक मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि उसकी नई बाइक के परखच्चे उड़ गए। सुबह करीब 6 बजे सड़क किनारे शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।


मृतक शिव शंकर प्रजापति (20), पुत्र रमेश प्रजापति, निवासी बड़ा गांव, पोस्ट केशवपुर, थाना अतरौलिया था। वह मंगलवार रात करीब 10 बजे किसी की नई बाइक लेकर खाना खाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन रातभर लौटा नहीं। फोन पर संपर्क नहीं होने से परिजन चिंतित थे। सुबह गांव के एक युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल फोटो देखकर परिवार को सूचना दी, जिसके बाद चाचा ओमकार प्रजापति ने शव की शिनाख्त की। शिव शंकर दो भाइयों और एक बहन में दूसरे नंबर का था और घर पर रहकर पढ़ाई करता था। मां रीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे हादसा इतना भयावह था कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सुबह ग्रामीणों ने शव देखकर अतरौलिया पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ उपनिरीक्षक पवन कुमार सिंह, राजेंद्र सिंह और विनय यादव ने शव कब्जे में लिया। शुरुआत में पहचान नहीं होने पर पुलिस ने आसपास के थानों को सूचित करने के साथ सोशल मीडिया से मदद ली। थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे की विधिक कार्रवाई चल रही है और घटना को अंजाम देने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।

No comments:

Post a Comment