आजमगढ़ निजामाबाद, एसपी ने उपनिरीक्षक व आरक्षी को किया निलंबित
लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के थाना निजामाबाद में तैनात उपनिरीक्षक शुभम त्रिपाठी और आरक्षी इंद कुमार पटेल पर एक घटना को छुपाने और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित न करने का गंभीर आरोप लगा है। यह तथ्य जांच में सामने आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार ने दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।
एसएसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों के कार्य को पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, स्वेच्छाचारिता और अनुशासनहीनता करार देते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उपनिरीक्षक शुभम त्रिपाठी और आरक्षी इंद कुमार पटेल के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की गई है। यह कार्रवाई पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने के प्रकरण में प्रथमदृष्टया दोषी पाए जाने के आधार पर की गई।
आजमगढ़ पुलिस ने अनुशासन और कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले अपने कर्मियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में अनुशासन और पारदर्शिता को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया है।
No comments:
Post a Comment