आजमगढ़ माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह की कोर्ट में हुई पेशी, पुलिस फोर्स रही तैनात
उत्तर प्रदेश आजमगढ़, उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आजमगढ़ कोर्ट में पेश किया गया। कुंटू सिंह पर गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं और वह वर्तमान में विभिन्न हत्या एवं अपराधों में सजा काट रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, शहर कोतवाली थाने में दर्ज एक मुकदमे की सुनवाई के सिलसिले में कुंटू सिंह को जेल से कोर्ट लाया गया था। भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच कोर्ट परिसर में उन्हें पेश किया गया। कोर्ट में पेशी के दौरान कुंटू सिंह ने लगाए गए आरोपों का विरोध किया और अपनी सफाई में दलीलें पेश कीं। कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद कुंटू सिंह को वापस जेल भेज दिया गया। पुलिस ने कोर्ट परिसर में किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए विशेष इंतजाम किए थे।

No comments:
Post a Comment