Tuesday, 16 December 2025

आजमगढ़ फूलपुर दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार 2 युवकों की मौत तेज रफ्तार अर्टिगा कार की चपेट में आने से हुई दुर्घटना


 आजमगढ़ फूलपुर दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार 2 युवकों की मौत



तेज रफ्तार अर्टिगा कार की चपेट में आने से हुई दुर्घटना



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की जान चली गई। यह हादसा खुंटौली गांव के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में शशिकांत (24) पुत्र रामचंद्र और प्रिंस (16) पुत्र जगदीश की मौके पर गंभीर चोटें आईं।


 दोनों युवक फूलपुर थाना क्षेत्र के बिरादर गांव के निवासी थे और टेंट हाउस में काम करने के लिए जा रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को तत्काल नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। इलाज के दौरान शशिकांत ने दम तोड़ दिया, जबकि प्रिंस की हालत नाजुक देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। 


दुर्भाग्यवश, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही प्रिंस की भी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने अर्टिगा कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment