Thursday 19 September 2024

आजमगढ़ दीदारगंज पत्रकार शोएब आलम की मृत्यु पर शोक सभा का हुआ आयोजन


 



आजमगढ़ दीदारगंज पत्रकार शोएब आलम की मृत्यु पर शोक सभा का हुआ आयोजन 


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ दीदारगंज एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता व एक पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक शोएब आलम सरायमीर खरेवां मोड़ निवासी की 18 सितम्बर 2024 को असामयिक निधन पर मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के पुष्पनगर में तहसील क्षेत्र के पत्रकारों ने एक बैठक कर दिवंगत पत्रकार के निधन पर गहरा दुख ब्यक्त किया और इश्वर से प्रार्थना की कि इश्वर गतात्मा   को शांती प्रदान करे और उनके परिवार को दुख सहन करनें की शक्ती प्रदान करे। अंत में उपस्थित पत्रकारों ने खड़े होकर दो मिनट का मौन रखा।


 इस अवसर पर रामायन सिंह, दुर्गेश मिश्र, अनुराग सिंह, विजय यादव, प्रवीण यादव, बृजभान विश्वकर्मा, बृजेश सिंह, शिवम सिंह, आदर्श मिश्रा,पृथ्वीराज सिंह सहित आदि लोग उपस्थित थे।



आजमगढ़ दीदारगंज से प्रवीण यादव की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment