Thursday 19 September 2024

वाराणसी आधी रात को पुलिस बदमाशों के बीच तड़तड़ाई गोलियां


 वाराणसी आधी रात को पुलिस बदमाशों के बीच तड़तड़ाई गोलियां




उत्तर प्रदेश वाराणसी शिवपुर थाना क्षेत्र के रिंगरोड हरिपुर में बुधवार की देर रात लगभग 1:30 बजे शिवपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच से बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की फायरिंग में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान बिहार के मुंगेर निवासी गुलशन के रूप में हुई है। लूट मामले में पुलिस को आरोपी की तलाश थी। शिवपुर थाना प्रभारी उदय वीर सिंह और क्राइम ब्रांच प्रभारी मनीष मिश्रा को सूचना मिली कि लूट मामले में वांछित बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में हरिहरपुर रिंग रोड से गुजरने वाला है। इस पर टीम ने घेराबंदी की तो आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश लहूलुहान हो गया। जबकि अंधेरे का लाभ लेकर एक बदमाश फरार हो गया। क्राइम ब्रांच के अनुसार 23 जुलाई 2024 को शिवपुर थाना क्षेत्र के कानूनडीह में फाइनेंस कर्मी योगेश यादव को गोली मारकर बदमाशों ने एक लाख दो हजार नकदी और टैबलेट लूट लिया था। भदोही के औराई थाना क्षेत्र के उतरौत निवासी योेगेश यादव की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में छह अगस्त 2024 को एक बदमाश शिवा गिरफ्तार हुआ था। उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस को गुलशन की तलाश थी।

No comments:

Post a Comment