Thursday 19 September 2024

भदोही सपा विधायक ने कोर्ट में किया सरेंडर नौकरानी की मौत के मामले में बनाए गए हैं आरोपी


 भदोही सपा विधायक ने कोर्ट में किया सरेंडर



नौकरानी की मौत के मामले में बनाए गए हैं आरोपी



उत्तर प्रदेश भदोही के सपा विधायक जाहिद जमाल बेग ने सीजेएम कोर्ट भदोही में गुरुवार को सरेंडर किया। सरेंडर करने पहुंचे विधायक की कचहरी गेट के सामने पुलिस व जिला प्रशासन की टीम के साथ धक्का मुक्की भी हुई। कोर्ट के अंदर पहुंचते ही विधायक अचेत होकर गिर गए। इसके बाद उन्हें किसी तरह होश में लाया गया। जिसके बाद कोर्ट के अंदर बयान दर्ज कराने पहुंचे।


बता दें कि विधायक आवास पर किशोरी की आत्महत्या किये जाने के बाद सपा विधायक जाहिद जमाल बेग व उनकी पत्नी सीमा बेग पर किशोरी को आत्महत्या के लिए उकसाने और बंधुआ मजदूरी, बाल श्रम समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज होने की जानकारी होते ही विधायक व उनकी पत्नी आवास छोड़कर लापता हो गए थे। मामले में पुलिस उनके बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इधर, गुरुवार को विधायक ने कोर्ट पहुंचकर सरेंडर कर दिया।



https://www.news9up.com/2024/09/blog-post_60.html


https://www.news9up.com/2024/09/blog-post_86.html

No comments:

Post a Comment