Wednesday 10 April 2024

हरदोई महिला सिपाही की बहन ने फंदा लगाकर की खुदकुशी थाने के पास बाग में पेड़ से लटका मिला शव


 हरदोई महिला सिपाही की बहन ने फंदा लगाकर की खुदकुशी


थाने के पास बाग में पेड़ से लटका मिला शव




उत्तर प्रदेश हरदोई जिले के माधौगंज थाने में तैनात महिला सिपाही की बहन का शव मंगलवार सुबह थाने के सामने स्थित एक बाग में आम के पेड़ पर फंदे से लटका मिला। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच की। मूलरूप से शामली जनपद के थाना भवन अंतर्गत मनट गांव निवासी निक्की माधौगंज थाने में सिपाही के पद पर तैनात है। उसके साथ उसकी बहन पिंकी (24) भी पिछले कुछ समय से थाना परिसर में बने आवास में रह रही थी। 


निक्की के मुताबिक पिंकी रोज की तरह मंगलवार सुबह सैर पर गई थी। कुछ देर बाद निक्की ने पिंकी को कॉल किया तो फोन रिसीव नहीं हुआ। इस पर वह बहन को देखने गई तो माधौगंज थाने के पास ही स्थित एक आम के बाग में दुपट्टे और रस्सी से बनाए गए फंदे से उसको लटका देखा। जीवित होने की उम्मीद में उसे सीएचसी माधौगंज ले गई, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसी दौरान उसने घटना की जानकारी अपनी बुआ के परिजनों को दी, जो माधौगंज थाना क्षेत्र के ही एक गांव में रहते हैं। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र ने बताया कि पिंकी मानसिक रूप से बीमार रहती थी। उसका इलाज भी चल रहा था। इसी के चलते खुदकुशी की है।

No comments:

Post a Comment