Wednesday 10 April 2024

आजमगढ़ दीदारगंज महुवारा खुर्द में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न उपजिलाधिकारी नंदिनी शाह ने मतदान प्रतिशत बढ़ानें की की अपील


 आजमगढ़ दीदारगंज महुवारा खुर्द में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न


उपजिलाधिकारी नंदिनी शाह ने मतदान प्रतिशत बढ़ानें की की अपील


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र लालगंज के दीदारगंज विधान सभा क्षेत्र के महुवारा खुर्द स्थित कम्पोजिट विद्यालय परिसर में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए मतदाता जागरूकता अभियान कार्य क्रम ग्रामीणों , बीएलओ , ग्राम  प्रधानों तथा शिक्षकों की उपस्थिती में सम्पन्न हुआ जिसकी मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी मार्टिनगंज नंदिनी शाह तथा विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी मार्टिनगंज अश्विनी सिंह रहे। 


कार्य क्रम की मुख्य अतिथि नंदिनी शाह ने महुवारा खुर्द बूथ पर कम मतदान प्रतिशत होने के विषय पर चर्चा करते हुए बीएलओ ग्राम प्रधानों ,ग्रामीणों तथा शिक्षकों से आने वाली 25 मई 2024 को होने वाले लोक सभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ानें के तौर तरीकों पर चर्चा की साथ ही साथ उपस्थित बीएलओ से फार्म छ,सात, आठ के विषय में जानकारी ली।


उन्होनें कम मतदान प्रतिशत का कारण भी लोगों से जाना तथा आगे मतदान प्रतिशत बढ़ानें के लिए उपस्थित लोगों से कहा।उपस्थित बीएलओ से कहा कि आप सभी लोग मतदान पर्ची गांव  में जाकर ग्राम प्रधान ,कोटेदार ,सेक्रेटरी को न देकर पर्ची सभी घरों के मुखिया को दे और रिसीविंग घर के मुखिया से ले इससे भी मतदान प्रतिशत बढ़ेगा।


कार्य क्रम के अंत में उपजिलाधिकारी नंदिनी शाह नें नूरपुर गांव स्थित मतदान बूथ प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी सिंह के साथ किया। इस अवसर पर राज नारायन यादव एआरपी, दिग्विजय सिंह उर्फ राजन सिंह एआरपी, राम मिलन चौहान प्रधानाध्यापक, कृष्ण चंद चौधरी,वृजराज राम ,उमाकांत यादव,मो0सलीम,अशोक सिंह, विकास मिश्र, घनश्याम प्रधानाध्यापक,  प्रमोद यादव,बीएलओ सुनीता सिंह ,यशोदा, सोनी चौरसिया, शिमला यादव, ग्राम प्रधान शमसुद्दीन, ग्राम प्रधान दिलीप यादव,ग्राम प्रधान विजय लक्ष्मी आदि लोग उपस्थित थे।




आजमगढ़ दीदारगंज से प्रवीण यादव की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment