Sunday 27 October 2024

आजमगढ़ सामान खरीदने के बाद भेंजे बिल, पायें इनाम विभाग का अनूठा प्रयास, संयुक्त आयुक्त ने जारी किया नम्बर


 आजमगढ़ सामान खरीदने के बाद भेंजे बिल, पायें इनाम



विभाग का अनूठा प्रयास, संयुक्त आयुक्त ने जारी किया नम्बर



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ मे संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) राज्य कर, आजमगढ़ सम्भाग, श्रीराम सरोज ने बताया है कि दीपावली पर्व पर 25 अक्टूबर 2024 से 31 अक्टूबर 2024 तक प्रदेश के अन्दर मिठाई, ड्राई फ्रूट्स , रेडिमेड, ज्वेलरी, इलेक्ट्रिकल गुड्स, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, पान मसाला, गुटखा, बर्तन एवं अन्य गिफ्ट हैम्पर खरीदने के दौरान कर चोरी रोकने के लिए राज्य कर विभाग की ओर से अनूठा प्रयास किया जा रहा है। ग्राहकों को खरीददारी के समय पहली बार इनाम जितने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। इसके तहत खरीददारी करने के बाद ग्राहकों को जी0एस0टी0एन0 अंकित बिल लेना होगा।


 इसके बाद विभाग से जारी मोबाइल नम्बर- 7235001060, 7235001061, 7235001062, 7235001104, 7235001109, 7235001141, 7235001142, 7235001143, 7235002833, 7235002834 में से किसी एक नम्बर पर उक्त बिलों को भेजना होगा। ग्राहकों का चयन लाटरी से होगा। बिल पर खरीदार अपना मोबाइल नम्बर अवश्य अंकित करें। उपरोक्तानुसार प्राप्त बिलों के आधार पर लाटरी निकाली जायेगी और विजेता उपभोक्ताओं को इनाम दिया जायेगा।

No comments:

Post a Comment