Sunday 27 October 2024

आजमगढ़ सिधारी दीपू चौधरी हत्याकाण्ड मामले में कार्रवाई करने को लेकर सड़क पर उतरे सैंकड़ों लोग सीओ सिटी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे


 आजमगढ़ सिधारी दीपू चौधरी हत्याकाण्ड मामले में कार्रवाई करने को लेकर सड़क पर उतरे सैंकड़ों लोग



सीओ सिटी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के चौबाना बस्ती में शनिवार को दीपू चौधरी नामक युवक की हत्या के बाद रविवार को आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। सड़क जामकर प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के साथ आरोपी के घर बुलडोजर चलाने की मांग की।


 बताते चले कि विवादित भूमि की सफाई कर रहे दीपू चौधरी (32) की कैंची से गोदकर शनिवार को हत्या कर दी गई थी। हमले में दीपू की बहन समेत परिवार के चार अन्य सदस्य घायल हो गए थे। दीपू को गंभीर स्थिति में मड़या स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद रविवार को आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने मांग किया कि आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया जाए और उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई हो। जाम की सूचना पर सीओ सिटी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा बुझा कर जाम को समाप्त कराया। 


वही प्रदर्शन कर रही मृतक की बहन कहा कि चार आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है लेकिन मुख्य दो आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं उसने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ ही मुआवजे की मांग की है।



https://www.news9up.com/2024/10/4_26.html


https://youtu.be/NrLOX0w-k5Q?si=w_0z6wWvepZb4rsK

No comments:

Post a Comment