Tuesday 1 October 2024

सुल्तानपुर पुलिस मुठभेड़, रेप के बाद हत्या के 3 आरोपियों पर हुआ ताबड़तोड़ एक्शन, तीनों को लगी गोली हत्या कर हाथ-पैर बांधकर झाड़ी में फेंक दी थी युवती की लाश


 सुल्तानपुर पुलिस मुठभेड़, रेप के बाद हत्या के 3 आरोपियों पर हुआ ताबड़तोड़ एक्शन, तीनों को लगी गोली



हत्या कर हाथ-पैर बांधकर झाड़ी में फेंक दी थी युवती की लाश




उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। रेप और उसके बाद युवती की हत्या कर लाश झाड़ी में फेंकने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को मुठभेड़ कर गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक सुल्तानपुर में पुलिस से हुई मुठभेड़ में जवाबी कार्रवाई में तीनों के पैर में गोली लगी है। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के वैदहा गांव के नहर पास झाड़ी में हाथ-पैर बांधकर युवती का शव 21 सितंबर 2024 को मिला था। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में युवती की मौत गला दबाने से होने की पुष्टि हो गई है।


 गोसाईगंज थाना क्षेत्र के वैदहा गांव के नहर के पास झाड़ी में हाथ-पैर बांधकर युवती का शव 21 सितंबर 2024 को मिला था। दरअसल मृतका कादीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। पुलिस की मानें तो हत्या में चार लोग सलमान, शहंशाह , सरवर और जावेद शामिल हैं। पीडिता सलमान को पहले से जानती थी और उसी के साथ मुम्बई भी गई थी। यहीं से विवाद गहरा गया।


मुम्बई से आने के बाद वह फिर सलमान के पास गोसाईगंज इलाके में पहुंची। यहां तीन अन्य लोगों ने सलमान की मदद की और उसके साथ संबंध भी बनाया। पीड़िता का सलमान के साथ शादी को लेकर विवाद भी हुआ था। पीडिता के शादी के लिए दबाब बनाने और शादी न करने पर जेल भिजवा देने की धमकी देने के बाद चारों ने मिल कर उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और 20 सितंबर 2024 को उसकी हत्या कर दी। शहंशाह की गिरफ्तारी हुई और मुखबिर की सूचना पर थाना अखण्डनगर क्षेत्र में अन्य तीन आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।


पुलिस ने बताया कि आरोपियों का पीछा करने के दौरान इन तीनों सलमान, सरवर व जावेद ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में तीनों के पैर में गोली लगी है। जिन्हें गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

No comments:

Post a Comment