Thursday 29 August 2024

आजमगढ़ द प्रेस क्लब ने शोक सभा आयोजित कर वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश सिंह को अर्पित की श्रद्धांजलि


 आजमगढ़ द प्रेस क्लब ने शोक सभा आयोजित कर वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश सिंह को अर्पित की श्रद्धांजलि




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ वरिष्ठ पत्रकार और काफी लंबे समय तक दैनिक जागरण के क्राइम रिपोर्टर रहे वेद प्रकाश सिंह उर्फ लल्ला सिंह के असामयिक निधन पर आज द प्रेस क्लब द्वारा दोपहर में शहर के कुंवर सिंह उद्यान में एक शोक सभा आयोजित की गई, जिसमें जनपद से जुड़े सभी पत्रकार सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान पत्रकार बंधुओ ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में साहस प्रदान करने की कामना की गई।


 शोकसभा के दौरान पत्रकार बंधुओ द्वारा यह निर्णय भी लिया गया की आने वाले एक-दो दिन के अंदर द प्रेस क्लब परिवार वालों से मिलकर घटना की वास्तविक स्थिति की जानकारी करने के बाद अगर जरूरी हुआ तो परिवार वालों के साथ शासन प्रशासन से मुलाकात करेगा। इस दौरान द प्रेस क्लब के सचिव रवि प्रकाश सिंह ने वार्ता के दौरान बताया कि जिस दिन घटना हुई यह जानकारी चली कि उनका एक्सीडेंट हुआ है लेकिन बाद में कुछ लोगों और परिवार के सदस्यों द्वारा मौत को संदिग्ध बताया जा रहा है जिसके लिए प्रेस क्लब के कुछ सदस्य उनके परिवार वालों से मिलकर पूरे घटनाक्रम से अवगत होंगे और अगर जरूरत होगी तो परिवार के साथ सभी पत्रकार बंधु शासन प्रशासन तक अपनी बात रखेंगे।



 इस दौरान द प्रेस क्लब के अध्यक्ष एस के सत्येन, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार खुर्रम आलम नोमानी, चंद्र प्रकाश उपाध्याय, अंबुज राय, अश्वनी यादव, असलम जमाली, शक्ति शरण पंत, राजेश यादव, संदीप श्रीवास्तव, उदय राज शर्मा, राजू प्रजापति, राम सकल यादव, विनय खरवार सहित कई पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment