Saturday 30 March 2024

आजमगढ़ फूलपुर रेलवे ट्रैक पर मिला युवती का शव, हत्या का आरोप फोन पर काल आई तो घर से निकल गई मृतका


 आजमगढ़ फूलपुर रेलवे ट्रैक पर मिला युवती का शव, हत्या का आरोप



फोन पर काल आई तो घर से निकल गई मृतका



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में हाजीपुर डगरे के समीप शनिवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर 18 वर्षीय युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका के परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। फूलपुर क्षेत्र के पलिया माफी गांव निवासी राजबहादुर यादव की 18 वर्षीय पुत्री हिमांशी शुक्रवार की रात घर पर मौजूद थी। हिमांशी की मां और बहन के अनुसार रात में उसके मोबाइल फोन पर किसी ने काल किया। फोन पर बात करते हुए वह घर से बाहर निकल गई और फिर घर नहीं लौटी। परिवार वाले रात में उसकी तलाश किए लेकिन उसका पता नहीं चला तो सभी घर वापस आ गए।


 शनिवार की सुबह गांव से कुछ दूरी पर स्थित हाजीपुर डगरे के समीप युवती का शव मिलने की जानकारी पाकर परिवार के लोग आशंका वश वहां पहुंचे। शव देखते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। रेल पटरी पर शव पाए जाने के बाबत पूछे जाने पर रेलवे स्टेशन इंचार्ज हरिश्चंद्र ने बताया सुबह करीब छह बजे उस रास्ते से गुजर रही पैसेंजर ट्रेन के चालक ने रेलवे ट्रैक पर शव होने की सूचना दी। इसकी जानकारी इंचार्ज द्वारा रेलवे पुलिस के साथ ही फूलपुर कोतवाली पुलिस को दी गई। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका ने हाईस्कूल तक शिक्षा ग्रहण किया था। एक भाई और तीन बहनो में वह दूसरे नम्बर पर थी। हिमांशी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। फूलपुर कोतवाल शशिचन्द चौधरी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment