Tuesday 7 February 2023

आजमगढ़ बरदह जबरन सुलह कराना दरोगा जितेंद्र राय को पड़ा महंगा महिला की शिकायत पर एसपी ने किया निलम्बित


 आजमगढ़ बरदह जबरन सुलह कराना दरोगा जितेंद्र राय को पड़ा महंगा


महिला की शिकायत पर एसपी ने किया निलम्बित



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर बरदह थाने पर तैनात उपनिरीक्षक उपनिरीक्षक जितेंद्र राय द्वारा जबरन सुलह कराने का आरोप लगाने वाली महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी अनुराग आर्य ने आरोपी दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।


बताते हैं कि बरदह थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र के माध्यम से आरोप लगाया कि किसी विवाद के मामले में थाने पर तैनात उपनिरीक्षक जितेंद्र राय ने महिला पर दबाव बनाते हुए उसके मामले में जबरन सुलह करा दिया है।


 इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए उपनिरीक्षक जितेंद्र राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए संबंधित थाना प्रभारी को पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर विपक्षी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment