Tuesday 7 February 2023

आजमगढ़ मेहनगर सपा विधायक ने पवन की मदद के लिए बढ़ाया हाथ विधायक निधि से कराऊंगी बालक का उपचार-पूजा सरोज


 आजमगढ़ मेहनगर सपा विधायक ने पवन की मदद के लिए बढ़ाया हाथ


विधायक निधि से कराऊंगी बालक का उपचार-पूजा सरोज



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ रुपहले पर्दे के आलावा रियल जिंदगी के हीरो सोनू सूद के साथ ही ब्लड कैंसर से पीड़ित बालक पवन राजभर का उपचार कराने के लिए मेंहनगर क्षेत्र की सपा विधायक पूजा सरोज ने मदद का हाथ बढ़ाया है। 


बीमार पवन के बारे में जानकारी पाकर क्षेत्रीय विधायक पूजा सरोज मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ जमीरपुर गांव पहुंची। बीमार पवन एवं उसके परिजनों से मिलकर विधायक ने ब्लड कैंसर पीड़ित पवन का उपचार अपने निधि से कराने का आश्वासन दिया है। सपा विधायक ने समाजसेवा के क्षेत्र में अलग मुकाम हासिल करने वाले रामकुंवर यादव द्वारा पवन के लिए क्षेत्र में भिक्षाटन करने की सराहना करते हुए समाजसेवी रामकुंवर यादव के जज्बे को सलाम किया है।


 इस मौके पर हरी राजभर, सुनील यादव,रशीद अहमद, उमेश सिंह, राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय,लालमन यादव, अजीत,शेरू,राज आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment