Monday, 8 December 2025

आजमगढ़ में सीबीआई का छापा, बैंक प्रबंधक 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार चपरासी भी बिचौलिये की भूमिका में पकड़ा गया, दोनों को लखनऊ ले जाकर न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल किसान क्रेडिट कार्ड लोन जारी करने के नाम पर मांगे थे 25 हजार रुपये, शिकायत पर सीबीआई ने बिछाया जाल


 आजमगढ़ में सीबीआई का छापा, बैंक प्रबंधक 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार


चपरासी भी बिचौलिये की भूमिका में पकड़ा गया, दोनों को लखनऊ ले जाकर न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल 


किसान क्रेडिट कार्ड लोन जारी करने के नाम पर मांगे थे 25 हजार रुपये, शिकायत पर सीबीआई ने बिछाया जाल


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में सीबीआई की विशेष टीम ने आजमगढ़ जिले में स्थित यूपी ग्रामीण बैंक की महर्षि दुर्वाषा धाम शाखा में छापेमारी कर शाखा प्रबंधक श्रवण टंडन को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में बैंक के चपरासी विश्राम को भी गिरफ्तार किया गया, जो कथित रूप से बिचौलिये की भूमिका निभा रहा था। 


सीबीआई अधिकारियों के अनुसार, ग्राम गहजी, थाना अहिरौला निवासी शिकायतकर्ता विशाल कुमार का किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 2.25 लाख रुपये का लोन स्वीकृत हुआ था। पहली किस्त खाते में आने के बाद जब वह राशि निकालने बैंक पहुंचा, तो शाखा प्रबंधक ने चपरासी के माध्यम से 25 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की।


 शिकायत दर्ज होने के बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और विशाल कुमार को एडवांस के रूप में 20 हजार रुपये शाखा प्रबंधक को देने भेजा। जैसे ही प्रबंधक ने रिश्वत की रकम स्वीकार की, सीबीआई की टीम ने उसे और चपरासी को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। दोनों को लखनऊ ले जाकर रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। सीबीआई ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

No comments:

Post a Comment