Thursday 26 September 2024

आजमगढ़ जीयनपुर मार्ग दुर्घटना में चाचा, भतीजा की हुई मौत, महिला गंभीर रूप से घायल बाजार दवा लेने जाते समय हुई दुर्घटना


 आजमगढ़ जीयनपुर मार्ग दुर्घटना में चाचा, भतीजा की हुई मौत, महिला गंभीर रूप से घायल 



बाजार दवा लेने जाते समय हुई दुर्घटना




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के  जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर बाइक सवार युवक व एक बच्चे की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।


 जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर जीयनपुर बाजार से आगे दाउदपुर पेट्रोल पंप के समीप बच्चे के इलाज के लिए जाते समय सामने से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक चला रहे मुन्ना पुत्र इद्रीश उम्र 22 वर्ष और भतीजे अली असगर उम्र एक वर्ष तीन माह की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर बैठी रुबीना पत्नी अकरम निवासी मनियापार थाना घोसी जनपद मऊ गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल रुबीना को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक के भाई निसार की तहरीर पर जीयनपुर कोतवाली पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।


 जीयनपुर पुलिस ने चाचा और भतीजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक मुन्ना अविवाहित है और अली असगर दो भाइयों में छोटा है। मौत की सूचना पर परिवार व क्षेत्र में कोहराम मच गया।

No comments:

Post a Comment