Wednesday 7 February 2024

आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक ने 9 अपराधियों के विरुद्ध खोली हिस्ट्रीशीट गोवध, जाली नोट, अप्राकृतिक दुराचार, चोरी, व धोखाधड़ी के मामले में हैं संलिप्त


 आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक ने 9 अपराधियों के विरुद्ध खोली हिस्ट्रीशीट


गोवध, जाली नोट, अप्राकृतिक दुराचार, चोरी, व धोखाधड़ी के मामले में हैं संलिप्त




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य ने गोवध, जाली नोट/अप्राकृतिक दुराचार, चोरी, व धोखाधड़ी में संलिप्त रहें 09 अपराधियों के विरूद्ध हिस्ट्रीशीट खोली गयी, जिनकी निगरानी की जा रही है।


हिस्ट्रीशीट खोले गये 09 अपराधियों के नाम निम्नवत है।

( 1 ) सलाउद्दीन नट पुत्र सौदागर नट निवासी फरिहा थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़ उम्र 51 वर्ष (गोवध, HS NO. – 14 बी)

( 2 ) अलीहर उर्फ पिल्लू पुत्र मंजूर निवासी सुराई थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़ उम्र 36 वर्ष (गोवध, HS NO. – 15 बी)

( 3 ) अजय शिल्पकार उर्फ अजय पथर कट पुत्र सुभाष शिल्पकार निवासी कठवा जलालपुर थाना अहरौला, जनपद आजमगढ़ उम्र 25 वर्ष (गोवध, HS NO. –20बी)

( 4 ) आसिफ पुत्र शौकत अली निवासी सोफीगढ़ हसनाडीह थाना अहरौला, जनपद आजमगढ़ उम्र 32 वर्ष (गोवध, HS NO. –21बी)

( 5 ) अरमान पुत्र अल्ताफ निवासी मंगरावा इस्लामपुर थाना गम्भीरपुर, जनपद आजमगढ़ उम्र 23 वर्ष (गोवध, HS NO. –29बी)

( 6 ) मंगरू उर्फ मंगल पुत्र नइम निवासी मानपुर थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ़ उम्र 50 वर्ष (गोवध, HS NO. –29बी),

( 7 ) शादिक पुत्र कुतुबद्दीन निवासी खण्डबारी थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ उम्र 24 वर्ष (जाली नोट/अप्राकृतिक दुराचार, HS NO. –25बी)

( 8 ) डिम्पी उर्फ शफीक पुत्र मो0 शुकुरूल्लाह निवासी निजामाबाद थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़ उम्र 50 वर्ष (चोरी, HS NO. – 13 बी), 

( 9 ) शमीम अहमद पुत्र स्व0 एकलाख अहमद निवासी चिवटही थाना गम्भीरपुर, जनपद आजमगढ़ उम्र 50 वर्ष (धोखाधड़ी, HS NO. –28बी)

No comments:

Post a Comment