Friday 5 January 2024

आजमगढ मुबारकपुर पागल सियार ने आधा दर्जन लोगों को बनाया अपना शिकार रात भर लाठी-डंडा लेकर पहरा देते रहे ग्रामीण


 आजमगढ मुबारकपुर पागल सियार ने आधा दर्जन लोगों को बनाया अपना शिकार


रात भर लाठी-डंडा लेकर पहरा देते रहे ग्रामीण



उत्तर प्रदेश आजमगढ मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा ओझौली में पागल सियार ने 6 लोगों को काट लिया। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सभी लोगों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।


मिली जानकारी के अनुसार आपको बताते चले की गुरुवार रात्रि लगभग 7 बजे एकाएक पागल सियार गांव में घुस गया और जो सामने पड़ा उस पर टूट पड़ा। सियार ने तीन पुरुष एवं तीन महिलाओं को अपनी चपेट में लेकर बुरी तरह घायल कर दिया। घायलों में मुख्य रूप से रिंकी निषाद, करीना निषाद, रामवती निषाद, दुर्गेश निषाद एवं वनवासी बस्ती के देवनाथ पटेरा बनवासी तथा राजकुमार मटरू बनवासी शामिल हैं। इस घटना से पूरी तरह भयभीत ग्रामीण अपने दरवाजे बंद करके घरों में दुबक गये, वहीं कुछ ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर रात भर ग्रामीणों की सुरक्षा में पहरा देते रहें।

No comments:

Post a Comment