Sunday 31 December 2023

आजमगढ़ बरदह सड़क हादसे में साइकिल सवार शख्स की थम गई सांसें बिजली का बिल जमा करने जा रहा था


 आजमगढ़ बरदह सड़क हादसे में साइकिल सवार शख्स की थम गई सांसें


बिजली का बिल जमा करने जा रहा था



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ बरदह थाना क्षेत्र के बेला मोड़ पर रविवार की सुबह सड़क हादसे में एक साइकिल सवार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, घटना की सूचना घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घर वालों का रो- रोकर बुरा हाल है।


बरदह थाना क्षेत्र के भवतर गांव निवासी हीरा मौर्य (58) रविवार को साइकिल से बिजली का बिल जमा करने के लिए ठेकमा हाईडिल पर जा रहे थे। अभी वे बेला मोड़ पर ही पहुंचे थे कि अज्ञात वाहन की चपेट में आकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर बरदह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मृतक के घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया की मृतक तीन पुत्र व एक पुत्री के पिता थे।

No comments:

Post a Comment