Tuesday 12 December 2023

बस्ती पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतरे ग्रामीण एसआई सहित 4 पुलिस कर्मी निलंबित


 बस्ती पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतरे ग्रामीण



एसआई सहित 4 पुलिस कर्मी निलंबित


उत्तर प्रदेश बस्ती जिले में वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के पड़िया खास गांव में चोरी की घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पड़िया चौराहे पर बांस-बल्ली रखकर बांसी मार्ग जाम कर दिया। दो दिन पहले महादेवा और तेनुआ गांव के पांच घरों से लाखों रुपये कीमत के गहने व रुपये चोरी हुए थे। जाम की सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी ने किसी तरह जल्द खुलासे का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।


 लोगों के आक्रोश को देखते हुए एसपी ने वाल्टरगंज थाने के एसआई लक्ष्मीनरायन मिश्र, एसआई अरविन्द कुमार राय, हेड कांस्टेबल विनोद यादव, कांस्टेबल अभिमन्यु शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि अपने हल्का/बीट क्षेत्र में चोरी की घटनाओं व रात्रि गस्त के अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति बरती गई उदासीनता, लापरवाही, शिथिलता व स्वेच्छारिता के फलस्वरूप यह कार्रवाई की गई है। इस मामले की जांच सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्याय को सौंपी गई है।

No comments:

Post a Comment