आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक ने 12 अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने हत्या के प्रयास, गोवध, चोरी, एनडीपीएस व आबकारी में संलिप्त रहें 12 अपराधियों के विरूद्ध हिस्ट्रीशीट खोली है।
जिन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी है उनमें
1. अफसार अहमद उर्फ जुम्मन पुत्र हेसामुद्दीनपुर निवासी मदारपुर, थाना गम्भीरपुर, आजमगढ़ (गोवध)
2. मोहम्मद अलीम पुत्र अब्दलुहई निवासी मदारपुर, थाना गम्भीरपुर, आजमगढ़ (गोवध)
3. बुनेल उर्फ आसिफ पुत्र कल्लू उर्फ कलीम निवासी मुहम्मदपुर थाना गम्भीरपुर, आजमगढ़ (गोवध)
4. इसराईल पुत्र अपूव कुरैशी निवासी वार्ड नं0-09 कस्बा मेंहनगर, थाना मेंहनगर, आजमगढ़ (गोवध)
5. बेलाल पुत्र मुस्तकीम निवासी सदरपुर बरौली, थाना फूलपुर, आजमगढ़ (गोवध)
6. मो0 अकबर पुत्र मो0 सत्तार निवासी छोटा जमालपुर, थाना सिधारी, आजमगढ़ (आबकारी)
7. सोनू राजभर पुत्र निन्हक राजभर निवासी समेंदा, थाना सिधारी, आजमगढ़ (आबकारी)
8. फकरूद्दीन पुत्र मो0 असगर निवासी रसूलपुर बाज बहादुर, थाना गम्भीरपुर, आजमगढ़ (आबकारी)
9. जिलाजीत पुत्र स्व0 विदेशी राम निवासी तहबरपुर, थाना तहबरपुर, आजमगढ़ (एनडीपीएस)
10. फेसल पुत्र तुफैल अहमद निवासी मुहम्मदपुर गम्भीरपुर, आजमगढ़ (एनडीपीएस)
11. मुहम्मद उमर पुत्र मुहम्मद मुख्तार निवासी कोहडोरा, गम्भीरपुर, आजमगढ़ (चोरी)
12. मुकेश यादव पुत्र रामचन्द्र यादव निवासी कुशमहरा, थाना कप्तानगंज, आजमगढ़ (हत्या का प्रयास) शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment